/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/sAJCxm9jm80Ww7QcOaEZ.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली-एनसीआर में सहित उत्तर भारत में कोहरे और सर्दी का असर अगले सप्ताह से बढ़ सकता है। सुबह के समय धुंध और कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताते हुए शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के आसार जताए हैं, जिसका असर दिल्ली से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक पड़ेगा। शनिवार और रविवार को नए वेदर सिस्टम के असर से अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण भारत में आंधी-तूफान, वज्रपात होने के साथ भारी बारिश की बड़ी चेतावनी है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/pollution-in-greater-noida-2025-11-19-10-07-17.jpg)
दिल्ली में शनिवार को भी खराब रही "हवा की सेहत​"
राजधानी दिल्ली में इन दिनों सांस लेना दूभर हो गया है। शहर की हवा कुछ इस कदर खराब है कि अस्पतालों में सांस के मरीजों का तांता लगा है। शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कुल 23 निगरानी स्टेशनों ने बेहद खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि 13 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर देखा गया। वजीरपुर में एक्यूआई सबसे अधिक 442 दर्ज किया गया। बवाना, आर के पुरम, जहांगीर पुरी, आनंद विहार और रोहिणी की एयर क्वालिटी 400 से ऊपर ही रही।
शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहेगा
सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। यानी प्रदूषण को छोड़ दें तो मौसम काफी खुशुनुमा रहेगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/weather-rain-2025-10-30-07-54-39.jpg)
दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान है कि शनिवार, रविवार और सोमवार को बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में लो-प्रेशर बनने के कारण दक्षिण भारत में भारी बारिश हो सकती है। यही प्रेशर सोमवार तक सेन्यार तूफान की शक्ल ले सकता है, जिसके प्रतिकूल प्रभाव होगा समुद्र में बड़ा चक्रवात होगा, जिससे तटीय इलाकों में तबाही के संकेत हैं। फिलहाल, अगले 3 दिन तक तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान, गरज चमक, आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/pm-modi-31-2025-10-07-15-23-10.jpg)
ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी की संभावना
वहीं, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी मौसमी गतिविधियां होने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड शीतलहर की चपटे में हैं। अगले सप्ताह की शुरुआत से ही ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी की संभावना है, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति बनती सकती है, जिसका प्रभाव हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ने की संभावना प्रबल होगी। अब सुबह ग्रामीण इलाकों में पाला और कोहरे की मात्रा में इजाफा होगा।
उप्र में आज सर्दी का मौसम
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलने से मौसम काफी सर्द है और वातावरण में कोहरे की हल्की परत देखने को मिल रही है। हालांकि, दिन में हल्की धूप भी निकल रही है, जिससे सर्द हवाओं के बीच मौसम सुहावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन तक ग्रामीण इलाकों में कोहरा और सुबह गलन महसूस होगी। फिलहाल, अगले 2 से 3 दिन तक न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। आईएमडी के मुताबिक, 22 से 26 नवंबर के बीच मौसम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यानी मौसम साफ रहेगा, बारिश जैसी कोई गतिविधि नहीं होगी। अगले 2 से 3 दिनों में महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है। तो वहीं, मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा।
​बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल​
बिहार के अधिकांश जिलों में दर्ज किया जा रहा है। दिनभर बह रहीं सर्द हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन महसूस हो रही है। अगले कुछ दिन में ग्रामीण इलाकों में कोहरे में इजाफा होगा, लेकिन अगले सप्ताह तक शीतलहर को लेकर कोई अनुमान नहीं है। वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर बहने लगी है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल रही है। सीकर में न्यूनतम तापमान 5.4°C दर्ज किया गया। कमोबेश ऐसा ही मौसम हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी दिख रहा है। अब कड़ाके की ठंड के आसार बढ़ रहे हैं। : delhi weather news | Delhi NCR weather alert | cold weather | Bihar Weather | Delhi weather update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)