Advertisment

Mahakumbh 2025: संगम स्नान है लेटे हनुमान जी के दर्शन किए बिना बिल्कुल अधूरा, जानिए कैसे पड़ा मंदिर का यह नाम

Mahakumbh 2025: धार्मिक मान्यतानुसार, महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद जो साधक लेटे हुए बजरंगबली के दर्शन करता है, उसे महाकुंभ का पूरा फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।

author-image
Pooja Attri
Mahakumbh

Mahakumbh Photograph: (Google)

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ (MahaKumbh 2025) मेला अभी भी जारी है, जहां लाखों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालुजन गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, संगम किनारे लोग लेटे हुए हनुमानजी क दर्शन का भी लाभ उठा रहे हैं। धार्मिक मान्यतानुसार, महाकुंभ में गंगा स्नान के बाद जो साधक लेटे हुए बजरंगबली के दर्शन करता है, उसे महाकुंभ का पूरा फल प्राप्त होता है। 

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई थी, जिसकी समाप्ति 26 फरवरी को होगी। इस साल महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर होने जा रहा है। बता दें कि इन दिनों लेटे हनुमान जी के मंदिर (temple legend) में खूब रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन क्या आपको जानते हैं आखिर लेटे हनुमान मंदिर (Lete Hanuman Mandir) इतना फेमस क्यों है? आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें। 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: इंग्लैण्ड के जैकब, सनातन धर्म ग्रहण कर बन चुके हैं जय किशन सरस्वती

मंदिर से जुड़ी धार्मिक मान्यताएं

लेटे हनुमान का मंदिर उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में संगम के किनारे स्थित है। यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां बजरंगबली की प्रतिमा लेटी हुई मुद्रा में बनी हुई है। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, मंदिर में जब बाढ़ के दौरान पानी भर जाता है तो हनुमान जी गंगा में स्नान करते हैं। वहीं, धार्मिक मान्यताओं की मानें तो जो व्यक्ति महाकुंभ में स्नान करने के बाद लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करता है, उसकी सारी कमनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन के हर संकट और दुखों का भी निवारण हो जाता है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025 Date: इस साल माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं कौन से शुभ योग? यहां मिलेगी इस दिन से जुड़ी हर जानकारी

आपको बता दें कि किसी खास पर्व, शनिवार और मंगलवार के दिन लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिलती है। जिस साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वह बजरंगबली को झंडा या निशान चढ़ाते हैं।  

लेटे हनुमान मंदिर नाम कैसे पड़ा? 

मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, जब बजरंगबली लंका पर जीत हासिल करने के बाद वापस आ रहे थे तो उन्हें रास्ते में थकावट महसूस हुई। फिर मां सीता ने हनुमान जी को आराम करने को कहा, तब वह संगम के तट पर लेट गए। तब हनुमान जी का एक अंश वहीं स्थापित हो गया, जिसके बाद इस जगह पर लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया।  

यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: कुंभ में दिखा "आस्था और अवसर" का "संगम"

Advertisment

यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: सनातन संस्कृति को आत्मसात करता नन्हा विदेशी शिष्य

Advertisment
Advertisment