Advertisment

Mahakumbh 2025: कुंभ में श्रद्धा और देशप्रेम का संगम, 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने किया ध्वजारोहण

तीर्थराज प्रयागराज में दिव्य-भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। करोंड़ो की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। सनातन आस्था का महापर्व  आज 76 वें गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया। 

author-image
Mukesh Pandit
kumbh2025

Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभनगर, वाईबीएन नेटवर्क 

तीर्थराज प्रयागराज में दिव्य-भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। करोंड़ो की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। सनातन आस्था का महापर्व  आज 76 वें गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया। साधु, संन्यासियों के अखाड़ों से लेकर कल्पवासियों के कैंप, सभी सरकारी विभागों के अस्थाई मेला आफिस और शिविरों में झण्डा रोहण किया गया। इसी क्रम में महाकुंभ के समाज कल्याण विभाग के शिविर में अनोखा नजारा देखने को मिला। समाज कल्याण विभाग के शिविर में मिर्जापुर के वृद्धाश्रम से आईं 70 वर्षीय वृद्धा मुन्नी देवी ने झण्डारोहण किया।

kumbh
Photograph: (young Bharat)

संगम तट पर आस्था का समुद्र 

प्रयागराज के संगम तट पर आस्था और भक्ति के महाकुंभनगर में आज 76 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर समाज कल्याण विभाग के शिविर में झंडारोहण का कार्य विंध्याचल धाम से आई 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने किया। इस दौरान ब्रिगेडियर यू एस कंडील, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह, एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक, अलग-अलग जनपदों के वृद्धाश्रम से आएं बुजुर्गजन उपस्थित रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा महाकुंभ  मेला में बनाये गए शिविर और वृद्धाश्रम में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सहज योग संस्था द्वारा भजन, राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए सभी को योग अभ्यास भी कराया गया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें- Republic Day परेड में छायी उत्तर प्रदेश की झांकी, कर्तव्य पथ पर दिखी महाकुंभ की झलक

कुंभ क्षेत्र में 100 बेड का अस्पताल स्थापित

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), असीम अरुण के निर्देश पर वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठजनों के लिए कुंभ क्षेत्र में 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम स्थापित किया गया है। ताकि वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्ध और बुजुर्ग परिजन महाकुम्भ में बिना परेशानी के आकर संगम में पवित्र स्नान कर सकें। शिविर में अब तक मिर्जापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, भदोही, कौशांबी, हरदोई, सीतापुर और लखनऊ से लगभग 450 वरिष्ठजन महाकुम्भ में पहुंच कर संगम में स्नान कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-  Maha Kumbh 2025: बीजेपी विधायक बनेंगे महामंडलेश्वर, दो संतों का कल होगा पट्टाभिषेक

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment