Advertisment

संभल पहुंचीं Mamta Kulkarni ने श्री कल्किधाम में किया शिलादान, कह दी बड़ी बात

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने संभल के श्री कल्किधाम में शिलादान किया। उन्होंने खुद को मां भगवती का अंश बताते हुए कहा कि वह धरती पर विशेष कार्यों के लिए आई हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mamta Kulkarni in Kalki Dham

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल में पहुंचीं बॉलीवुड की पूर्व मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने श्री कल्किधाम में शिलादान किया। बता दें कि ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी बन चुकी हैं। रविवार को कल्किधाम में उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए शिलादान किया। इस मौके पर उन्होंने खुद को मां भगवती का अंश बताते हुए कहा कि वह इस धरती पर कुछ विशेष कार्यों के लिए भेजी गई हैं।
Advertisment

बोलीं 25 वर्षों के तप का फल मिला

ममता कुलकर्णी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि उन्हें यह सब मां भगवती की कृपा से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई थी और वहीं पर मुझे महामंडलेश्वर की उपाधि मिली। यह मेरे 25 वर्षों की तपस्या का फल है। श्री कल्किधाम में शिलादान करना भी मां का ही आदेश है। यह मेरे आध्यात्मिक जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है।”
Mamta Kulkarni
Photograph: (Google)
Advertisment

पूरे कार्यक्रम के बारे में जानिए

श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि शिलादान के साथ रविवार को श्री कल्किधाम में मासिक संकीर्तन व सत्संग का आयोजन भी किया गया। सुबह 9 बजे यज्ञ हुआ, जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर संभल और आसपास के क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा गया। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम से मिलीं, संकीर्तन में भाग लिया

Advertisment
कल्कि धाम पहुंचने पर ममता कुलकर्णी ने सबसे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें आचार्य ने उन्हें कल्कि धाम के निर्माण और भावी आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।शिलादान के बाद ममता कुलकर्णी ने संकीर्तन में भी भाग लिया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। पूर्व अभिनेत्री की आध्यात्मिक जीवन यात्रा और उनका साध्वी बनना भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
Advertisment
Advertisment