Advertisment

आज कल्कि धाम जाएंगी Mamta Kulkarni, मंदिर निर्माण हेतु करेंगी शिला अर्पण

पूर्व अभिनेत्री और साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी 1 जून को संभल स्थित कल्कि धाम पहुंचेंगी। मंदिर निर्माण हेतु शिला अर्पण करेंगी। कल्कि मंदिर में हजारों श्रद्धालु कर चुके हैं योगदान।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mamta Kulkarni

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री और अब साध्वी बन चुकीं ममता कुलकर्णी कल 1 जून को उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित एंचोड़ा कंबोह गांव के कल्कि धाम पहुंचेंगी। वे यहां निर्माणाधीन कल्कि मंदिर में चल रहे शिलादान कार्यक्रम के तहत मंदिर निर्माण के लिए शिला अर्पण करेंगी। इस संबंध में ममता कुलकर्णी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स'  पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कल्कि धाम आने की घोषणा करती नजर आ रही हैं। उनकी इस घोषणा से कल्कि धाम में आगामी आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।

पीएम मोदी ने किया था मंदिर का शिलान्यास

कल्कि मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2024 से जारी है। खास बात यह है कि इस भव्य मंदिर का निर्माण पूरी तरह शिलाओं से किया जा रहा है। इसमें न तो लोहे, सीमेंट, स्टील या सरिए का प्रयोग होगा। अब तक हजारों श्रद्धालु मंदिर निर्माण में अपनी आस्था के प्रतीक स्वरूप शिलाएं दान कर चुके हैं।कल्कि धाम मंदिर का पिछले साल 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था, इस मौके पर पीएम ने मंदिर के मॉडल का भी अनावरण किया था। क‌ल्कि धाम में 10 गर्भ गृह होंगे। हर गर्भ गृह में भगवान के एक अवतार विराजमान होंगे। पीएम मोदी ने शिलान्यास अवसर पर कहा था कि कल्किधाम में भगवान की समग्र छवि प्रस्तुत होगी। आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। यह मंदिर लगभग चार एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 180 फीट होगी। इसका निर्माण कार्य गुजरात के प्रसिद्ध सोमपुरा ब्रदर्स द्वारा किया जा रहा है, जो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से भी जुड़े हुए हैं। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में होता सत्संग

कल्कि धाम सेवा समिति और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में यहां प्रत्येक माह भव्य सत्संग और धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। 1 जून को ममता कुलकर्णी की उपस्थिति से यह आयोजन और भी विशेष बनने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment