/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/numerology-2025-11-07-09-38-19.jpg)
Numerology Photograph: (AI)
नई दिल्ली।अंक ज्योतिष में जिन लोगों का मूलांक 2 होता है, वे आमतौर पर 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे होते हैं। इनका स्वामी ग्रह चंद्र होता है, जो भावनाओं, कल्पनाशक्ति और संवेदनशीलता का प्रतीक है। मालूम हो कि अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 माना जाता है। अंक ज्योतिष में इस अंक का संबंध चंद्रमा से होता है, जो कोमलता, भावनाओं और रचनात्मकता का प्रतीक है। इसलिए मूलांक 2 वाले लोगों पर चंद्रमा का असर बहुत गहरा होता है। इन लोगों का स्वभाव बहुत शांत, विनम्र और भावुक होता है। ये लोग किसी भी स्थिति में धैर्य नहीं खोते और समझदारी से हर बात को संभाल लेते हैं।
मूलांक 2 वाले लोग
मूलांक 2 वाले लोग में दूसरों की भावनाओं को समझने की अद्भुत क्षमता होती है। ये लोग कला, संगीत, लेखन और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में सफल होते हैं। हालांकि, चंद्र की अधिकता इन्हें कभी-कभी भावनात्मक रूप से अस्थिर और निर्णय लेने में धीमा बना देती है। ऐसे लोग अक्सर दूसरों की मदद करने में आगे रहते हैं लेकिन खुद की परेशानियां भीतर ही दबा लेते हैं। इनकी अंतर्दृष्टि बहुत प्रखर होती है, और जब ये अपने मन को संतुलित रख लें, तो बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। कुल मिलाकर, मूलांक 2 वाले व्यक्ति सौम्यता और सृजनशीलता के प्रतीक होते हैं।
करियर शानदार प्रदर्शन
करियर की बात करें तो मूलांक 2 वाले लोग रचनात्मकता वाले कामों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। कला, संगीत, लेखन, शिक्षा, परामर्श, सामाजिक सेवा या चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में ये लोग बहुत अच्छा नाम कमा सकते हैं। आप दूसरों की भावनाएं समझते हैं, इसलिए लोगों से जुड़ा काम आपके लिए बेहतर रहता है। बिजनेस की बजाय नौकरी आपके लिए ज्यादा स्थिर और फायदेमंद साबित होती है, क्योंकि आप योजनाओं को अमल में लाने में माहिर होते हैं।
चंद्रमा के प्रभाव
हालांकि चंद्रमा के प्रभाव के कारण आप जरूरत से ज्यादा भावनात्मक भी हो सकते हैं। छोटी-छोटी बातों पर मन दुखी हो जाता है या आप जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं। कई बार आप भावनाओं में बहकर ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिनका बाद में पछतावा होता है। आपको थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत रहती है ताकि जीवन के बड़े फैसले लेते वक्त आप हिचकिचाएं नहीं।
वैवाहिक जीवन
जानकारी हो कि प्रेम और वैवाहिक जीवन में मूलांक 2 वालों को मिले-जुले परिणाम मिलते हैं। आप बहुत वफादार और समर्पित पार्टनर होते हैं, लेकिन कभी-कभी आपकी भावनात्मकता रिश्ते में तनाव ला सकती है। अगर आप अपने मन की बातें ईमानदारी से पार्टनर के साथ साझा करें, तो रिश्ता और मजबूत बनता है।
वैसे अगर अंकों की बात करें तो मूलांक 2 वालों के लिए 1, 2, 4, 6, 7 और 9 शुभ माने जाते हैं, जबकि 4 और 7 कुछ स्थितियों में अशुभ भी साबित हो सकते हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us