Advertisment

NEET PG 2025: आवेदन पत्र में गलती हुई है? 22 जून तक सुधार का मौका

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 के लिए आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया है। करेक्शन विंडो 22 जून 2025 तक खुली रहेगी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को सुधार की अनुमति है, जिन्होंने समय पर शुल्क का भुगतान किया है।

author-image
Suraj Kumar
NEET 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। वे उम्मीदवार जिन्होंने निर्धारित समय में आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए पंजीकरण किया है, वे 22 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में जरूरी सुधार कर सकते हैं।

Advertisment

इनमें नहीं कर पाएंगे बदलाव 

हालांकि, कुछ जानकारियाँ जैसे उम्मीदवार का नाम, वर्ग, राष्ट्रीयता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और परीक्षा शहर बदले नहीं जा सकते। फोटोग्राफ, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान में त्रुटि होने पर उम्मीदवारों को अंतिम संपादन विंडो के दौरान सही प्रारूप में दस्तावेज अपलोड करने की अनुमति होगी। यदि इस दौरान भी स्पष्ट और मान्य दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए, तो ऐसे आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें लोग-इन 

Advertisment

यदि उम्मीदवार अपनी श्रेणी या दिव्यांग स्थिति में बदलाव करते हैं, तो आवश्यक शेष शुल्क करेक्शन विंडो के दौरान भुगतान किया जा सकता है। कोई भी नया आवेदन इस दौरान स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और फिर करेक्शन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

परीक्षा तिथि: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एकल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा 233 शहरों में आयोजित की जाएगी ताकि अधिक उम्मीदवारों को सुविधा मिल सके। यह परीक्षा एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता-सह-रैंकिंग टेस्ट है।

जल्‍द शुरु होगी काउंसिलिंग की प्रक्रिया

Advertisment

नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को काउंसिलिंग का इंतजार है। ताजा अपडेट के मुताबिक, मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जुलाई के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही राज्यों को रैंकिंग लिस्ट सौंपेगी, जिसके बाद राज्य अपने-अपने स्तर पर काउंसिलिंग शुरू कर सकेंगे।

तमिलनाडु ने शुरू की तैयारी

Advertisment

इस बीच, तमिलनाडु ने स्टेट कोटे की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही राज्य को रैंकिंग लिस्ट मिलेगी, वह कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ा देगा। बाकी राज्यों ने भी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो सकता है।

Advertisment
Advertisment