Advertisment

Birthday Celebration: Actress Anushka Ranjan ने पति आदित्य सील को बताया ‘लव ऑफ लाइफ’

अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर बताया कि अभिनेता-पति आदित्य सील का 37वां जन्मदिन उन्होंने कैसे मनाया। रंजन ने कहा कि सील के बिना उनका जीवन अधूरा है। 

author-image
YBN News
aadity

aadity Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Entertainment: अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर बताया कि अभिनेता-पति आदित्य सील का 37वां जन्मदिन उन्होंने कैसे मनाया। रंजन ने कहा कि सील के बिना उनका जीवन अधूरा है। 

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही, उन्होंने लिखा, “मैंने पिछले 72 घंटे अपने प्यार आदित्य सील के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए बिताए।“

यह भी पढ़ें: Television Actor Karan Kundra तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

'माई स्वीट बेबी'

आदित्य की तारीफ करते हुए अनुष्का ने आगे लिखा, “आदित्य मेरे हर सपने और इच्छा पूरी करने में लगा रहता है और मैं आज इस (जन्मदिन) मौके पर बस यह बताना चाहती हूं कि मेरा जीवन तुम्हारे और तुम्हारे खूबसूरत दिल के बिना अधूरा है। तुम पिछले 7 सालों से मेरे प्यार और सहारे का स्तंभ रहे हो। मैं हमारे आने वाले बेहतरीन समय को लेकर उत्साहित हूं। तुम जादू हो, प्यार हो, जिंदगी हो और मेरा सब कुछ हो! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"

यह भी पढ़ें: World TB Day : अमिताभ बच्चन समेत ये सितारे भी टीबी बीमारी को दे चुके हैं मात, फैंस को देते हैं हौसला 

Advertisment

शेयर किए गए क्लिप की शुरुआत आदित्य से होती है, जो अनुष्का के साथ ड्राइव का आनंद लेते नजर आए। इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते और सड़कों पर घूमते नजर आए। अनुष्का ने वीडियो के बैकग्राउंड में मार्क-कीज के गाने 'माई स्वीट बेबी' को भी जोड़ा।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "मुझे यह पसंद है... लेकिन तुम ज्यादा पसंद हो।"

 Zee Cine Awards 2025:  Actress तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड

आदित्य ने अनुष्का को पेरिस में प्रपोज किया

Advertisment

बता दें, अनुष्का और आदित्य की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। जानकारी के अनुसार, आदित्य ने अनुष्का को पेरिस में प्रपोज किया था। कुछ समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने 21 नवंबर, 2021 को मुंबई में शादी कर ली थी।

आदित्य के अभिनय करियर पर नजर डालें तो साल 2002 में आई फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' के साथ शुरुआत की। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मनीषा कोइराला थीं। इसके बाद वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'तुम बिन 2' समेत कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे।

Ananya Pandey And Madhavan, संग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में दिखेंगे अक्षय कुमार, सामने आई रिलीज की तारीख

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment