Advertisment

Controversy: गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल : द अनकॉनक्वेर्ड' पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर पटियाला में विवाद खड़ा हो गया है। पटियाला पुलिस ने फिल्म का विरोध करने वाले बाबा बख्शीश सिंह को हिरासत में ले लिया है।

author-image
YBN News
GippyGrewal

GippyGrewal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment:गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर पटियाला में विवाद खड़ा हो गया है। पटियाला पुलिस ने फिल्म का विरोध करने वाले बाबा बख्शीश सिंह को हिरासत में ले लिया है।

सिख चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाना 

बाबा बख्शीश सिंह का कहना है कि उन्होंने और उनकी समिति ने हमेशा ऐसी फिल्मों का विरोधकिया है, जिनमें सिख चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिख किरदारों को शराब पीते, तंबाकू खाते या 'मुंडित' (बिना बाल के) दिखाया जा रहा है, जो सिख इतिहास और परंपरा का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म हरि सिंह नलुआ या जस्सा सिंह आहलूवालिया जैसे सिख योद्धाओं पर आधारित है, तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए।

सिख इतिहास को कमजोर करना

बाबा बख्शीश सिंह ने साफ किया कि वह ऐसी फिल्में किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ऐसे फिल्मकारों का समर्थन कर रहे हैं जिनका मकसद सिख इतिहास को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि जैसे आज हिंदू देवी-देवताओं को मंच पर दिखाया जा रहा है, कल सिख वीरों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।

विवादित विषयों पर फिल्में

उन्होंने कहा है कि एक तरफ शराब का गिलास होगा और दूसरी तरफ सिख किरदार निभाने वाले चोलाधारी लोग होंगे, यह उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को 150 पत्र लिखकर सिख किरदारों पर ऐसी फिल्में न बनाने का आग्रह किया है। इसके बावजूद जानबूझकर ऐसे विवादित विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं और पैसा लगाकर विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

आईएनएस।

Advertisment
Advertisment