Advertisment

Happy Birthday: एकता कपूर की खास पांच बातें जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई

एकता ने 1995 में बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत अपने करियर की शुरुआत की और "हम पांच" जैसे शो से दर्शकों का दिल जीता। उनके प्रसिद्ध कई शोज ने टीआरपी रिकॉर्ड तोड़े और उन्हें टीवी की रानी की उपाधि दिलाई।

author-image
Mukesh Pandit
Happy Birthday Ekta
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एकता कपूर, भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख हस्ती हैं। उन्होंने अपनी अनूठी दृष्टि और कड़ी मेहनत से खास पहचान बनाई हैं। एकता ने 1995 में बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत अपने करियर की शुरुआत की और "हम पांच" जैसे शो से दर्शकों का दिल जीता। "क्योंकि सास भी कभी बहू थी", "कसौटी जिंदगी की", और "कहानी घर-घर की" जैसे सुपरहिट सोप ओपेरा ने भारतीय टीवी को पारिवारिक ड्रामा का पर्याय बना दिया। इन शोज ने टीआरपी रिकॉर्ड तोड़े और उन्हें टीवी की रानी की उपाधि दिलाई।

"टीवी क्वीन" एकता

आइए, जानते हैं उनकी पांच खास बातें हैं जो उन्हें "टीवी क्वीन" और सफल निर्माता के रूप में स्थापित करती हैं। 
एकता कपूर ने सोप ओपेरा, फिल्मों, और वेब सीरीज में अपनी छाप छोड़ी। 130 से अधिक शो और 50 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कर, उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। Bollywood | bollywood actress | bollywood news | bollywood movies | bollywood updates | bollywood bollywood updates news 

नए चेहरों को मौका:

एकता ने प्रतिभा को तरजीह दी, न कि बैकग्राउंड को। उन्होंने विद्या बालन, सुशांत सिंह राजपूत, प्राची देसाई, और राम कपूर जैसे कलाकारों को लॉन्च किया, जो आज इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। उनकी यह खासियत नए टैलेंट को मौका देने की रही। दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है।

ज्योतिष में विश्वास:

एकता का ज्योतिष में गहरा विश्वास है। उन्होंने "K" अक्षर से शुरू होने वाले 60 से अधिक शो बनाए, जैसे "कुटुंब", "कुसुम", और "कयामत", जो सुपरहिट रहे। यह उनकी अनूठी रणनीति थी, जिसने उनके शोज को अलग पहचान दी।

बॉलीवुड में सफलता:

Advertisment

2001 में "क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता" से फिल्म निर्माण शुरू करने के बाद, एकता ने "द डर्टी पिक्चर", "लुटेरा", और "ड्रीम गर्ल" जैसी हिट फिल्में दीं। टीवी से बॉलीवुड तक का उनका सफर उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।

साहसी और स्वतंत्र सोच:

स्टार किड होने के बावजूद, एकता ने पिता जितेंद्र के स्टारडम का सहारा नहीं लिया। 17 साल की उम्र में इंटर्नशिप से शुरूआत कर, सरोगेसी के जरिए 2019 में मां बनीं, बिना शादी के। यह उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी में साहस और स्वतंत्रता को दिखाता है।

एकता की सैकड़ों सीरियल्स की निर्माता

एकता अभी जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं। साथ ही भारतीय टीवी और फिल्मों की निर्माता हैं। वे अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उन्हें 2012 में एशिया के सोशल इंपावरमेंट अवार्ड-फ्रीडम थ्रू एजुकेशन से सम्मानित किया जा चुका है। 

एक्टर जितेंद्र की बेटी हैं एकता

Advertisment

एकता का जन्म मुंबई में हुआ था। वे मशूहर एक्टर जितेंद्र की बेटी हैं और तुषार कपूर की बड़ी बहन हैं। तुषार भी कई फिल्मों में अपनी अभिनय करके अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं। उनकी मां का नाम शोभा कपूर है। कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से की है। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से की। 

बॉलीवुड में भी है एकता का जलवा

उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में क्रमशः कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा कॉटेज में काम किया। इसके बाद उन्होंने क्या कूल हैं हम के लिए काम किया जिसमें उनके भाई तुषार कपूर ही हीरो थे। इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की वे को-प्रोड्यूसर रहीं। मिशन इंस्तांबुल और ईएमआईः लेना है तो चुकाना पड़ेगा में भी काम किया। 
2010 से 2014 के बीच में उन्होंने उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया।

bollywood updates news bollywood updates bollywood movies bollywood news bollywood actress Bollywood
Advertisment
Advertisment