Advertisment

Stand-up Star Vir Das: ऋतिक रोशन ने क्यों री-इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम? वीर दास से है कनेक्शन

अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम को फिर से इंस्टॉल क्यों किया? ऋतिक ने बतायाा कि इसके पीछे वजह स्टैंड-अप स्टार वीर दास हैं।  

author-image
YBN News
HrithikRoshan

HrithikRoshan Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम को फिर से इंस्टॉल क्यों किया? ऋतिक ने बताया कि इसके पीछे वजह स्टैंड-अप स्टार वीर दास हैं।  

नए शो 'वीर दास फुल वॉल्यूम' की तारीफ

ऋतिक ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीर दास के नए शो 'वीर दास फुल वॉल्यूम' की तारीफ करते हुए इसे अब तक का सबसे बेहतरीन स्टैंड-अप शो बताया। ऋतिक रोशन ने कैप्शन लिखा, “वीर दास के 'फुल वॉल्यूम' को देखने के लिए मुझे इंस्टाग्राम दोबारा इंस्टॉल करना पड़ा।”

वीर दास का नेटफ्लिक्स पर पांचवां स्पेशल शो

यह शो मुंबई, न्यूयॉर्क और लंदन में फिल्माया गया है और यह वीर दास का नेटफ्लिक्स पर पांचवां स्पेशल शो है। वे पहले भारतीय कॉमेडियन हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वीर के पिछले शो जैसे 'अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग', 'लॉसिंग इट', 'फॉर इंडिया', और 'लैंडिंग' भी दुनियाभर में सराहे गए हैं।

फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 8 जुलाई को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' हैंडल पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर साझा की। उन्होंने पोस्ट में बताया कि 'वॉर 2' की शूटिंग खत्म हो गई और वह इससे गहरे रूप से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। 149 दिन तक चली शूटिंग में उन्होंने एक्शन, डांस, खून, पसीना और चोटें सभी का अनुभव किया।

Advertisment

फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

ऋतिक ने अपने सह-कलाकारों की तारीफ की। उन्होंने स्टार एनटीआर जूनियर को संबोधित करते हुए बताया कि उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। वहीं, कियारा आडवाणी को उन्होंने बेहतरीन अभिनेत्री बताया।

ऋतिक ने कहा कि 'वॉर 2' के लिए डायरेक्टर अयान और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का विजन शानदार है। उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू को हर दिन मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अपने किरदार कबीर को अलविदा कहने में उन्हें कुछ दिन लगेंगे।

यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment