Advertisment

Film 'The Bengal Files' पूरे देश में रिलीज पर पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में नहीं, यहां हुआ पहला शो कैंसिल

बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है।

author-image
YBN News
TheBengalFiles

TheBengalFiles Photograph: (ians)

कोलकाता,  निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। फिल्म की टीम के अनुसार, उन्होंने राज्यभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर से संपर्क किया, लेकिन किसी ने स्क्रीन देने में रुचि नहीं दिखाई। बताया जा रहा है कि राजनीतिक और सामाजिक कारणों से वितरकों और थिएटर मालिकों ने जोखिम न लेने का फैसला किया है।

फिल्म का पहला शो कैंसिल

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के कुछ थिएटरमें भी फिल्म का पहला शो कैंसिल कर दिया गया। इसे लेकर भी दर्शकों ने खूब हंगामा किया था। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

ऐतिहासिक और संवेदनशील घटनाओं पर आधारित

मालूम हो कि फिल्म की कहानी बंगाल में घटित कुछ ऐतिहासिक और संवेदनशील घटनाओं पर आधारित है, जिसके चलते इसे लेकर पहले से ही विवाद बना हुआ था। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस स्थिति पर निराशा जताते हुए कहा कि जब पूरा देश फिल्म देख रहा है, तब बंगाल के दर्शकों को इससे वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पत्र

हालांकि 'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पत्र भी लिखा था। इसमें एक्ट्रेस ने अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने और इनकी सुरक्षा की मांग की थी।

Advertisment

पल्लवी जोशी ने इसमें लिखा, “'द बंगाल फाइल्स' ट्रायोलॉजी की अंतिम फिल्म है, जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। यह डायरेक्ट एक्शन डे पर हुए हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के दर्द की सच्चाई को उजागर करती है, जो सालों से दबी हुई थी। लेकिन पश्चिम बंगाल में सच्चाई पर शिकंजा कसा जा रहा है। फिल्म पूरी होने से कई साल पहले मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) ने इसका मखौल उड़ाया था। तब से बेबुनियाद एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस ने हमारा ट्रेलर ब्लॉक कर दिया।”उन्होंने यह आरोप लगाया था कि फिल्म को पश्चिम बंगाल में रिलीज न होने दिया जाए, इसके भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

बीजेपी नेता ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जानकारी हो कि मशहूर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हो गई। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं किया गया है। कई थिएटर में इसके शो को लगने ही नहीं दिया गया। इस पर बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसे बंगाल की जनता देखेगी और बहुत ज्यादा देखेगी।

उन्होंने कहा, “फिल्म को बंगाल की जनता देखेगी और बहुत ज्यादा देखेगी। यूट्यूब पर देखेंगे, ओटीटी पर देखेंगे। किसी भी सिनेमा को और किसी भी साहित्य को ऐसे छुपाया या दबाया नहीं जा सकता।”

Advertisment
Advertisment