Advertisment

ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें Yami Gautam का लेडी बॉस लुक

यामी गौतम वर्किंग लुक में नजर आईं, जो काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर पैंटसूट में तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
yami gautam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Yami Gautam: एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ-साथ अपने यूनिक फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। यामी गौतम का फैशन सेंस गजब का है। हाल ही में यामी गौतम वर्किंग लुक में नजर आईं, जो काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर पैंटसूट में तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं।

ऑफिस में ट्राई करें लेडी बॉस लुक

हमारे लुक और ड्रेसिंग सेंस का लोगों पर भी काफी असर पड़ता है। ऑफिस में हर कोई लेडी बॉस की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहता है। ऑफिस लुक के लिए सबसे जरूरी है, कपड़ों का चयन। कई बार हम साधारण से कपड़े पहनकर ऑफिस जाते हैं, वहीं कई लोग बेहद स्टाइलिश तरीके से ऑफिस आते हैं। अगर आप भी लेडी बॉस की तरह एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो यामी गौतम का वर्किंग लुक ट्राई कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: IIFA में दिखा Kriti Senon का ग्लैमरस अवतार, लुक देख फिदा हुए फैन्स

यामी गौतम का लेडी बॉस अवतार

Advertisment

यामी गौतम ने वाइन पैंटसूट पहना, जिसमें वे लेडी बॉस की तरह लग रही थीं। यामी के ब्लेजर के सामने की ओर टाइ अप डिजाइन था। ब्लेजर फुल स्लीव्स वाला था, जिसे उन्होंने हल्का ऊपर किया हुआ था। वाइन ब्लेजर के साथ उन्होंने वाइन रंग का ही मैचिंग पैंट्स पहना, जो काफी क्लासी लग रहा था। 

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें:Kareena Kapoor के कुर्ता स्टाइल ड्रेस पर टिकीं सबकी निगाहें

एलीगेंट जूलरी और खुले बाल

अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए यामी गौतम ने पैंटसूट के ऊपर एलीगेंट ईयररिंग्स पहने और उंगली में चमचमाती अंगूठी। लेडी बॉस लुक पर यामी ने हल्का मेकअप किया था। ब्लश, काजल, लाइट आईशेडो और लाइट लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया। यामी गौतम ने वेबी बालों को खुला रखा। उन्होंने साइड पार्टिशन करके वेबी हेयर्स को खुला रखा, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:IIFA अवॉर्ड में दिखा Kareena Kapoor का रॉयल अवतार, मरून साड़ी में ढाया कहर

Advertisment
Advertisment