Advertisment

Eid पर पहनें Sara Ali Khan जैसी अनारकली ड्रेस, लगेंगी शहजादी

ईद के मौके पर लड़कियां अलग-अलग अंदाज में आउटफिट पहनती हैं और सजती-संवरती हैं। इस दिन अगर आप कोई पारंपरिक स्टाइल ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो सारा अली खान से आउटफिट आईडिया ले सकते हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
sara ali khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए काफी खास होता है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं, ईद की बधाईयां देते हैं। खासतौर से लड़कियों में ईद की तैयारी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट होता है। ईद के मौके पर लड़कियां अलग-अलग अंदाज में आउटफिट पहनती हैं और सजती-संवरती हैं। इस दिन अगर आप कोई पारंपरिक स्टाइल ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो सारा अली खान से आउटफिट आईडिया ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kiara Advani ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, गोल्डन ज्वेलरी ने लगाया क्लासी लुक का तड़का

सारा अली खान की मल्टी कलर ड्रेस

सारा अली खान की ये मल्टी कलर ड्रेस काफी पसंद की गई है। इसमें सारा अली खान पूरी तरह से शहजादी लग रही हैं। सारा ने फुल अनारकली कुर्ता के नीचे घेरदार प्लाजो पहना है। सारा की कुर्ती हरे और रंग में है, वहीं प्लाजो गुलाबी रंग का है। इसके साथ सारा ने मल्टी रंग का खूबसूरत दुपट्टा पहना है, जिसमें मुख्य तौर पर बैंगनी रंग है। पूरी ड्रेस पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी है, जो ड्रेस में चार चांद लगा रही है। सारा अली खान की मल्टी कलर ये ड्रेस तान्या घावरी ने डिजाइन की है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IIFA में दिखा Kriti Senon का ग्लैमरस अवतार, लुक देख फिदा हुए फैन्स

जूलरी और मेकअप ने लगाया चार चांद

हैवी ड्रेस के ऊपर सारा ने हैवी जूलरी पहनी है। उन्होंने कानों में ग्रीन और गोल्डन कलर के खूबसूरत और बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहनें हैं। वहीं माथे पर चौड़ी पट्टी वाली बेंदी लगाई है। अनारकली ड्रेस का नेकलाइन खूबसूरत है,  इसलिए उन्होंने गले में कोई नेकलेनस नहीं पहना है। हाथों में एक चमचमाती अंगूठी उनके लुक में चार चांद लगा रही है। हैवी ड्रेस और जूलरी के साथ उन्होंने मेकअप सिंपल रखा है। सिर्फ बोल्ड काजल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। सारा मेकअप रेशमा मर्चेंट ने किया है। 

ये ड्रेस भी करें ट्राई

अनारकली ड्रेस के अलावा आप पंजाबी स्टाइल सलवार कुर्ती, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, फ्रॉक सूट, प्लाजो कुर्ती और चूड़ीदार-कुर्ती पहन सकते हैं। अगर आप एकदम कैजुअल लुक रखना चाहते हैं तो लॉन्ग स्कर्ट और टॉप पहन सकते हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें Yami Gautam का लेडी बॉस लुक

Advertisment
Advertisment