/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/5n9L31WfO6LFgBc2iNVk.jpg)
एक्ट्रेस यामी गौतम अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी सादगी हर किसी का दिल जीत लेती है। यामी गौतम का ड्रेसिंग सेंस भी काफी अच्छा है। वे अक्सर साड़ी पहनें हुए नजर आती हैं। आज हम आपको यामी गौतम की सबसे खूबसूरत साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप वेडिंग सीजन में साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो यामी गौतम से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
वेडिंग लुक
एक्ट्रेस यामी गौतम ने मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की है। उनका वेडिंग लुक भी काफी पसंद किया गया था। यामी ने बेहद सादगीपूर्ण तरीके से शादी रचाई थी। उन्होंने पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी की थी। इस दौरान उन्होंने सिंपल लाल साड़ी पहनी थी, उसके ऊपर लाल चुन्नी डाली, हाथों में लाल चूड़ियां, लंबे लंबे कलीरे और बड़ी सी नथ पहनी थी। यामी ने पारंपरिक पहाड़ी अंदाज में मेकअप किया था। अगर आप अपनी शादी में एकदम अलग लुक रखना चाहती हैं तो यामी गौतम के वेडिंग लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
सिंपल साड़ी लुक
हाल ही में यामी गौतम की फिल्म धूमधाम रिलीज हुई है। प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक बेहद सिंपल साड़ी पहनी थी। यामी का एक साड़ी लुक बेहद पसंद किया जा रहा है। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने स्ट्रिप्ड ब्लाउज पहना था। यामी ने एकदम सिंपल मेक अप किया था। साड़ी पर कोई ज्वैलरी नहीं पहनी, लेकिन वे बेहद खूबसूरत लग रही थी। अगर आप अपनी किसी दोस्त या बहन की शादी में साड़ी पहनना चाहते हैं तो यामी के इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शादी के लिए परफेक्ट हैं Shraddha Kapoor के ये आउटफिट, पहनकर लगेंगी ग्लैमरस
लाल साड़ी
यामी गौतम इस लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने स्लीव लैस ब्लाउज पहना है। उनका लुक एकदम सिंपल है। यामी काफी आध्यात्मिक हैं। उन्होंने लाल साड़ी में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस खास मौके के लिए लाल रंग का होना ज़रूरी था। यह रंग शक्ति, साहस और बहादुरी का प्रतीक है। मेरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोगों के बिना मैं यह नहीं कर पाती।"
यह भी पढ़ें: देसी गर्ल Priyanka Chopra ने भाई की शादी में खूबसूरत ड्रेस पहन लूटी महफिल