Advertisment

Alia Bhatt का सादगीभरा अंदाज, जानिए कितनी है इस सिंपल सूट की कीमत?

आलिया के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं। इस दौरान आलिया ने एक सिंपल एथनिक सूट पहना। आलिया का ये सादगीभरा अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

author-image
Pratiksha Parashar
alia bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन से पहले ही आलिया की बर्थडे पार्टी शुरू हो गई। आलिया भट्ट ने दोस्तों और परिवार के साथ अलीबाग जाने से पहले, पति रणबीर कपूर के साथ पैपराज़ी के सामने केक काटा। आलिया के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं। इस दौरान आलिया ने एक सिंपल एथनिक सूट पहना। आलिया का ये सादगीभरा अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

आलिया के सूट की कीमत? 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने ग्लैमरस कपड़ों के बजाय पेस्टल शेड का साधारण सा सूट पहना। आलिया के इस सिंपल सूट की कीमत ₹22,500 है। सॉफ्ट पेस्टल शेड उनकी स्किन टोन को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। उन्होंने इसे स्टॉफ़ा स्टाइल (₹4,400) के क्लासिक ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और भी बेहतरीन बना रहा था। 

सिंपल लुक पर बिंदी ने लगाया चार चांद

आलिया ने सिंपल मेकअप किया था। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने लाइट कलर की लिपस्टिक लगाई थी। उनके मिनिमल एक्सेसरीज में चमकदार हीरे की बालियां शामिल थीं। हेयर स्टाइल की बात करें तो आलिया ने बालों को साइड पार्ट करके खुला रखा था। सिंपल सूट पर काली बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Eid पर पहनें Sara Ali Khan जैसी अनारकली ड्रेस, लगेंगी शहजादी

रणबीर का लुक

अगर आप एथनिक पहनना पसंद करते हैं तो आलिया के इस आउटफिट से इन्सपिरेशन ले सकते हैं। आलिया भट्ट के साथ पति रणबीर कपूर का लुक भी बेहद आकर्षक लग रहा था। रणबीर कपूर ने ढीले-ढाले सफ़ेद शर्ट के साथ कंफर्टेबल ट्राउज़र पहना था, जो बेहद आकर्षक लग रहा था। 

यह भी पढ़ें: देवर की शादी में Alia Bhatt ने पिंक साड़ी पहनकर लूटी महफिल

आलिया भट्ट की नेटवर्थ

आलिया भट्ट ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर, डांसर, फिल्म प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर भी हैं।  आलिया भट्ट काफी आलीशान लाइफस्टाइल जीती हैं। आलिया बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार हैं। जीक्यू इंडिया के मुताबिक आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: साड़ी में चाहिए क्लासी और ग्लैमरस लुक तो ट्राई करें Alia Bhatt के ये 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स

Advertisment
Advertisment