Advertisment

साड़ी में चाहिए क्लासी और ग्लैमरस लुक तो ट्राई करें Alia Bhatt के ये 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स

Alia Bhatt Blouse Design: साड़ी में अगर आप क्लासी और स्टाइलिश लुक अचीव करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप बहुत अट्रैक्टिव दिखेंगी।

author-image
Pooja Attri
Alia Bhatt

Alia Bhatt Photograph: (Instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Alia Bhatt Blouse Design: आलिया भट्ट बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के चलते भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे तो आलिया वेस्टर्न हो या इंडियन हर आउटफिट में कमाल की दिखती हैं, लेकिन उनके साड़ी के साथ ही ब्लाउज के डिजाइन भी बेहद शानदार होते हैं। ऐसे में साड़ी में अगर आप भी आलिया की तरह क्लासी और स्टाइलिश लुक अचीव करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी बेहद अट्रैक्टिव दिखेंगी। 

हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज

हाल ही में आलिया भट्ट फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ब्रान्ड के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया, जिसमें आलिया प्लेन ब्लैक साटन की साइट में नजर आईं। इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्रालेट ब्लाउज को पेयर किया था, जिसमें आलिया की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। 

Alia Bhatt
Alia Bhatt Photograph: (Instagram)

 यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Design: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ऐसे 5 लेटेस्ट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, साड़ी में दिखेंगी परम सुंदरी

गोल्डन ट्यूब ब्लाउज

अगर आप ट्रेड़िशनल साड़ी को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आलिया ने वाइव्रेंट पिंक बनारसी साड़ी के साथ सिल्क वर्क वाले गोल्डन ऑफशोल्डन ब्लाउज को पेर किया था।

Advertisment
Alia Bhatt
Alia Bhatt Photograph: (Instagram)

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कियों के बीच ऐसे ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। साटन की ऑफव्हाइट प्रिंटेड साड़ी के साथ आलिया ने डीप वी नेक ब्लाउज को कैरी किया, जो आलिया को स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देने का काम कर रहा है। 

Alia Bhatt
Alia Bhatt Photograph: (Instagram)

  यह भी पढ़ें: Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी

स्वीटहॉर्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। साड़ी में अगर आप सेसी या बोल्ड लुक अचीव करना चाहती हैं तो आलिया की तरह वेलवेट साड़ी के साथ डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइल करें। साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहनकर आलिया बेहद हसीन नजर आ रही हैं।

Advertisment
Alia Bhatt
Alia Bhatt Photograph: (Instagram)

  यह भी पढ़ें: शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी

वेलवेट स्ट्रेपी ब्लाउज

आलिया ने पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ डीप नेकलाइन वाले स्ट्रेपी ब्लाउज को पेयर किया। साथ ही ब्लाउज के बैक को स्टाइलिश रखा। सिंपल साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज डिजाइन लुक में चार-चांद लगा देते हैं। शिफॉन, जॉर्जट या कॉटन फैब्रिक साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज काफी खूबसूरत लुक देते हैं। 

Alia Bhatt
Alia Bhatt Photograph: (Instagram)

 यह भी पढ़ें: शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां

Advertisment
Advertisment
Advertisment