Advertisment

Action : नंदग्राम एसीपी की टीम ने मर्दानी स्टाइल में बदमाशों के छक्के छुड़ाएं

थाना नन्दग्राम पुलिस और पिंक बूथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात चोरी की ई-रिक्शा बरामद हुई हैं। यह कार्रवाई 26 सितंबर की रात हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास की गई। दरअसल नंदग्राम

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250927_104707_0000

एसीपी उपासना पांडे की टीम एक्शन मे

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना नन्दग्राम पुलिस और पिंक बूथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात चोरी की ई-रिक्शा बरामद हुई हैं। यह कार्रवाई 26 सितंबर की रात हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास की गई। दरअसल नंदग्राम उपासना पांडे की टीम लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है जो बदमाशों पर कहर बनकर टूट पड़ती है।

सक्रिय थे बदमाश 

मामला 25 सितंबर को सामने आया था जब वादी बिट्टू निवासी अम्बेडकर नगर ने ई-रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया। अगले ही दिन गश्त के दौरान पिंक बूथ प्रभारी को चार युवक दो ई-रिक्शा धक्का लगाते हुए संदिग्ध हालात में दिखाई दिए। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर अन्य पुलिस बल को बुलाकर चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। 

हत्थे चढ़े शातिर चोर 

बाद में आरोपियों की निशानदेही पर पांच और चोरी की ई-रिक्शा बरामद हुईं।गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, मिथुन कुमार, विमल कुमार और वीशु शर्मा शामिल हैं। सभी की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच है और ये अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जो फिलहाल गाजियाबाद में किराए पर रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई ई-रिक्शाओं के पुर्जे और बैटरियां बेचकर खर्च चलाते और अपने शौक पूरे करते थे।

चोरी के वाहन बरामद

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में केस दर्ज हैं। विशेषकर मिथुन और विमल के खिलाफ नन्दग्राम और सिहानी गेट थानों पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं।पुलिस ने जिन सात ई-रिक्शाओं को बरामद किया है, उनमें से दो वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर UP14LT1025 और UP16NT2753 हैं, जबकि अन्य रिक्शाओं को आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से चोरी कर झाड़ियों में छिपा रखा था।

Advertisment

Advertisment
Advertisment