Advertisment

Crime : शातिर युवक पर लव गैंग चलाने का आरोप, शारीरिक शोषण और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला

एनसीआर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मोहित चौधरी नामक युवक पर कई लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता युवती ने वेव सिटी क्षेत्र की एसीपी प्रिया श्रीपाल को प्रार्थना पत्र

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251029-WA0163

पीड़िता की प्रेस वार्ता

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

एनसीआर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मोहित चौधरी नामक युवक पर कई लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता युवती ने वेव सिटी क्षेत्र की एसीपी प्रिया श्रीपाल को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

2022 में हुई थी मुलाकात

पीड़ित युवती क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की निवासी हैं, जिसने बताया कि उनकी मुलाकात वर्ष 2022 में नोएडा की एक निजी कंपनी में काम के दौरान मोहित चौधरी से हुई थी। मोहित ने प्यार का नाटक कर उन्हें अपने फ्लैट पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर उन्हें चुप करा दिया। बाद में मोहित ने दीपा से हिंदू रीति से शादी भी की, जिसमें परिवार ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए।शादी के कुछ समय बाद ही दीपा को पता चला कि मोहित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पहली पत्नी ने दीपा के घर में घुसकर मारपीट की, जबकि मोहित ने अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। 

लव गैंग 

पीड़िता का आरोप है कि मोहित ने शादी के बहाने उनके गहने, नकदी और 5 लाख रुपये हड़प लिए। इस बीच युवती गर्भवती हुईं और एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन मोहित ने बच्चे की जिम्मेदारी तक नहीं उठाई।दीपा का कहना है कि मोहित सेक्स की दवाएं इस्तेमाल कर कई लड़कियों को फंसाता है और उनसे पैसे ऐशो-आराम में उड़ाता है। बिसरख थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और परिवार दहशत में है।दीपा ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि मोहित एक “लव गैंग” चलाता है और दर्जनभर से अधिक लड़कियां उसके जाल में फंसी हैं। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नरेट से मोहित चौधरी, उसकी पत्नी और सहयोगियों के खिलाफ IPC की धारा 376, 420, 498A, और 506 के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसीपी वेव सिटी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा कदम: न्यायिक विभाग में 274 नए पद, भदोही में बनेगा राज्य विश्‍वविद्यालय

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News : गन्‍ना किसानों की फ‍िर से मनी दीवाली, गन्‍ने के मूल्‍य में 30 रूपए\क्विंटल की वृद्धि

यह भी पढ़ें :UP News : ग्रेटर नोएडा में बनेगा 8,000 करोड़ रूपए की लागत से इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स हब

Advertisment
Advertisment