Advertisment

Firing: इंदिरापुरम में मॉल की पार्किंग में फायरिंग से सनसनी, बुलेट बरामद, आरोपी पुलिस ने किया अरेस्ट

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल की पार्किंग में शुक्रवार शाम फायरिंग से हड़कंप मच गया। नोएडा की एक निजी कंपनी में साथ काम करने वाले कर्मचारियों की कहासुनी के दौरान फायरिंग हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
firing

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल की पार्किंग में शुक्रवार शाम फायरिंग से हड़कंप मच गया। नोएडा की एक निजी कंपनी में साथ काम करने वाले कर्मचारियों की कहासुनी के दौरान फायरिंग हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और खोखा भी बरामद कर लिया गया है।

Bareilly News: बारादरी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, क्रॉस firing के बाद हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे

दिल्ली के घिटोरनी निवासी प्रवीण सिंह नोएडा की एक निजी कंपनी में कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर है। इसी कंपनी में रायपुर के पिटोई निवासी सुखदेव सिंह उर्फ अमृत कैश कलेक्टर के पद पर लगभग नौ महीनों से काम कर रहा है। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि पार्किंग में कहासुनी के बाद फायरिंग की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सलाखों के पीछे पहुंचा Panki firing का आरोपी, पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिशें नाकाम

मिलने के बहाने बुलाया और गोली चला दी

Advertisment

शुक्रवार को सुखदेव ने फोन कर उनके साथ गाली गलौज कर इंदिरापुरम स्थित शॉपिंग मॉल में मिलने के लिए बुलाया था। इस पर वह दोस्तों के साथ सुखदेव से मिलने मॉल की पार्किंग में पहुंचे थे। पार्किंग में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिस पर सुखदेव ने प्रवीण के ऊपर पिस्टल तान दी। इस पर प्रवीण के दोस्त ने उसकी रक्षा करते हुए, पिस्टल में हाथ मार दिया। इससे पहले से लोडेड पिस्टल से जमीन की तरफ फायरिंग हो गई। मॉल के सुरक्षा कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, लोग पार्किंग से बाहर भागने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए आरोपी सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad Firing Update: घटना का लाइव वीडियो आया सामने, 11 गिरफ्तार

रूपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा

शुरुआती पूछताछ में पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। जिस कंपनी में दोनों कार्यरत है उस कंपनी से एक फर्म ने 15 लाख रुपये का लोन लिया था। फर्म की तरफ से रुपये न मिलने की बात पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

खोखा मॉल की पार्किंग से बरामद: एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खोखा मॉल को पार्किंग से बरामद किया है। पिस्टल आरोपी ने कहां फेंकी और उसके पास कहां से आई इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है।

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment