Advertisment

Ghaziabad- म्यांमार के लिए तत्काल में 200 डॉक्टरों को पासपोर्ट हुए जारी, रातभर काम पर लगे कर्मचारी

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एनडीआरएफ गाजियाबाद और भारतीय सेना के आगरा बेस के डॉक्टरों की विशेष टीम के 200 से अधिक सरकारी पासपोर्ट जारी किए गए।

author-image
Kapil Mehra
VISA PASSPORT

VISA PASSPORT

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एनडीआरएफ गाजियाबाद और भारतीय सेना के आगरा बेस के डॉक्टरों की विशेष टीम के 200 से अधिक सरकारी पासपोर्ट जारी किए गए।

यह भी पढ़ें - एक मंदिर जो 1857 की क्रांति का गवाह भी और माता की कृपा बरसाने वाला भी...जाने कौन सा है वो मां का धाम...

200 पासपोर्ट हुए जारी 

म्यांमार, थाईलैंड भूकंप,
Photograph: (google)

यह भी पढ़ें - राहत की दूसरी किश्त लेकर रवाना हुए गाजियाबाद NDRF के 80 जाबांज

Advertisment

म्यांमार में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर राहत बचाव टीम को तत्काल रवाना करने के लिए शुक्रवार देर रात तक पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनाए गए। शुक्रवार शाम पांच बजे से लेकर पूरी रात एनडीआरएफ की टीम और आगरा बेस के चिकित्सकों का पासपोर्ट बनाया गया।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद के देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 550 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

इसके लिए कार्यालय पासपोर्ट सेवा केंद्र गाजियाबाद और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पूरी रात काम चलता रहा ताकि राहत और बचाव कार्यों के लिए यह टीम शीघ्रता से रवाना हो सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें - लखनऊ के आदेश पर भारी निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश, कौन है आका?, चंद्रशेेखर आजाद ने स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत

Advertisment
Advertisment