/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/9pb7DlpG58VFUeFUfVJd.jpg)
VISA PASSPORT
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एनडीआरएफ गाजियाबाद और भारतीय सेना के आगरा बेस के डॉक्टरों की विशेष टीम के 200 से अधिक सरकारी पासपोर्ट जारी किए गए।
200 पासपोर्ट हुए जारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/ha6XwclquuCexBV0rw9w.jpg)
यह भी पढ़ें - राहत की दूसरी किश्त लेकर रवाना हुए गाजियाबाद NDRF के 80 जाबांज
म्यांमार में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर राहत बचाव टीम को तत्काल रवाना करने के लिए शुक्रवार देर रात तक पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनाए गए। शुक्रवार शाम पांच बजे से लेकर पूरी रात एनडीआरएफ की टीम और आगरा बेस के चिकित्सकों का पासपोर्ट बनाया गया।
यह भी पढ़ें - गाजियाबाद के देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 550 साल पुराना है मंदिर का इतिहास
इसके लिए कार्यालय पासपोर्ट सेवा केंद्र गाजियाबाद और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पूरी रात काम चलता रहा ताकि राहत और बचाव कार्यों के लिए यह टीम शीघ्रता से रवाना हो सके।