Advertisment

Good News-लोनी से कम होगी गाजियाबाद की दूरी

गाजियाबाद लोनी वीडियो के लिए खुशखबरी डा लेकर आया है नॉर्दर्न पेरीफेरल हाईवे का मसौदा जल्द ही इस नई हाईवे का काम शुरू हो जाएगा और अब जो लोनी जाने के लिए 90 मिनट से ऊपर का समय लगता है वह सिर्फ कुछ ही मिनट का रह जाएगा।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
gda  office-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

लोनी से कम होगी गाजियाबाद की दूरी। 

जीटीए बना रहा है नॉर्दर्न पेरीफेरल हाईवे

पहले चरण में दिल्ली-मेरठ रोड के मननधाम मंदिर से रोड शाहपुर निज मोरटा, मथुरापुर गांव, शमशेरपुर गांव और चंपतपुर गांव होते हुए लोनी के भनेड़ा खुर्द में जाकर खत्म होगी। इसमें जिस मार्ग पर भी एनपीआर का निर्माण हो चुका है, वहां सेंट्रल वर्ज बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - एमएमजी अस्पताल में फोन नंबर बंद, टोकिन व्यवस्था फेल

जीडीए की योजना

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) से यातायात और बेहतर हो सकेगा। लोगों को इससे काफी लाभ होगा। इसके निर्माण की गति तेज चल रही है। इतना ही नहीं, राजनगर एक्सटेंशन के काफी हिस्सा में इसका निर्माण हो चुका है। ऐसे में इस मार्ग की सेंट्रल वर्ज विकसित की जा रही है। ताकि लोग इस मार्ग का प्रयोग कर सके और यातायात व्यवस्था बेहतर हो।

यह भी पढ़ें - सीआरपीएफ जवान बताकर दर्जी को लगाई डेढ़ लाख की चपत

हम तुम रोड बनने को है तैयार

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 24 मीटर चौड़ी हम-तुम रोड के निर्माण में जमीन का बाधा लगभग दूर हो गई है। रविवार को मोरटा में जीडीए अधिकारियों के साथ भू-स्वामियों की हुई बैठक सकारात्मक रही। भू-स्वामियों ने जमीन देने की सहमति जताई।

यह भी पढ़ें - सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार को पहले पीटा, फिर कार से घसीटा

Advertisment
Advertisment