Advertisment

Ghaziabad Crime - इंस्टाग्राम पर मुलाकात, फिर शादी का झांसा और धोखा: महिला के साथ लव, सेक्स और धोखे की कहानी

यह मामला सोशल मीडिया के जरिए रिश्तों में सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित करता है। महिला की हिम्मत और कानून पर भरोसे ने इस गंभीर मुद्दे को सामने लाया है, और अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

author-image
Kapil Mehra
Love
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तलाकशुदा महिला को इंस्टाग्राम के जरिए मिले दिल्ली के एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम से युवक के संपर्क में आई महिला

पीड़ित महिला, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और अकेले रहती है, ने मीडिया को बताया कि फरवरी 2024 में दिल्ली के सागरपुर वेस्ट निवासी राहुल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनसे संपर्क शुरू किया। शुरुआत में महिला ने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन राहुल के लगातार मैसेज करने पर मार्च 2024 में बातचीत शुरू हुई। राहुल ने अपनी बातों से महिला का भरोसा जीत लिया और शादी का वादा किया। इसके बाद वह महिला से अलग-अलग जगहों पर मिलने लगा और उनके घर आने लगा।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

शादी का झूठा वायदा किया राहुल ने

महिला ने बताया कि राहुल ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने उनसे 5 हजार से 10 हजार रुपये की रकम कई बार मांगी, जिसके चलते कुल डेढ़ लाख रुपये कैश ले लिए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल ने उनकी मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और कई बार होटलों में उनका शारीरिक शोषण किया।

कई महिलाओं से संबंध है राहुल के

महिला को बाद में पता चला कि राहुल के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। जब उन्होंने राहुल से अपने परिवार से मिलाने की बात कही, तो वह टालमटोल करता रहा। मार्च 2025 में होली के दिन राहुल ने महिला के घर आकर उनकी मांग में सिंदूर भरकर शादी का वादा किया और कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार से मिलवाएगा। लेकिन 7 अप्रैल 2025 के बाद राहुल ने संपर्क करना बंद कर दिया।

Advertisment

हत्या की धमकी दी राहुल ने

12 अप्रैल को महिला राहुल के घर सागरपुर पहुंची और उसके परिवार को सारी बात बताई। लेकिन राहुल ने उन्हें घर से पार्क में बुलाया, जहां अपने 3-4 दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की और धमकी दी कि हमारी बहुत पहुंच है, राहुल का पीछा छोड़ दे, वरना तेरी लाश का पता नहीं चलेगा।

डरी-सहमी महिला ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वह किसी तरह नजदीकी थाने पहुंची, जहां उन्हें गाजियाबाद में शिकायत दर्ज करने को कहा गया।इस घटना से सदमे में आई महिला ने कई बार आत्महत्या की कोशिश क थी,, लेकिन आज हिम्मत जुटाकर शालीमार गार्डन थाने में तहरीर दी। पीड़ित महिला ने कहा, "मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मुझे न्याय जरूर मिलेगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राहुल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका फोन बंद मिला।

Advertisment

ghaziabad | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | love affair | love murder | love marriage | Crime | Crime in India | crime news | crime report | hindi crime update | Indian Crime News 

crime news ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Crime ghaziabad news love murder love affair Crime in India Indian Crime News hindi crime update crime report love marriage
Advertisment
Advertisment