Advertisment

Ghaziabad Crime- मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर में सेंध, तीन नाबालिगों ने चुराए जेवरात और कीमती सामान

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालिगों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

author-image
Kapil Mehra
कल्याणपुर में बंद मकान में चोरी।

मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर। Photograph: (फोटो- प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 स्थित संस्कृति विहार सोसाइटी में मर्चेंट नेवी अधिकारी हर्षित मल्होत्रा के मकान में सेंधमारी का मामला सामने आया है। तीन नाबालिगों ने ताला तोड़कर घर से जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

घटना का पता तब चला जब हर्षित ने हिमाचल घूमने के दौरान अपने मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज चेक की। उन्होंने तुरंत पड़ोसी को सूचना दी, जिसके बाद आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रोफेसर श्योराज सिंह बेचैन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।हर्षित मल्होत्रा, जो शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में द्वितीय इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनके माता-पिता का निधन कोरोना काल में हो गया था।

हिमाचल गए थे हर्षित

तब से वह और उनकी बहन इस घर में रह रहे थे। वर्तमान में उनकी बहन बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही है, और वह स्वयं नौकरी के कारण अक्सर बाहर रहते हैं। हर्षित ने बताया कि 5 मई को छुट्टी पर आने के बाद वह दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने गए थे।

उनके घर पर उनका एक दोस्त रह रहा था, जो 9 मई की सुबह करीब 9 बजे ताला लगाकर अपनी ड्यूटी पर चला गया।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, उसी दिन दोपहर करीब 1:37 बजे तीन नाबालिग चुपके से घर में घुसे। उन्होंने सबसे पहले अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और फिर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

Advertisment

हर्षित ने मोबाइल पर फुटेज देखते ही पड़ोसियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

afghanistan cricket board | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case 

afghanistan cricket board Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today ghaziabad police Ghaziabad Police Case
Advertisment
Advertisment