Advertisment

Ghaziabad Crime -संजय हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा: पत्नी और प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश

संजय हत्याकांड ने न केवल एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि रिश्तों की पवित्रता पर भी सवाल उठाए हैं। प्रियंका और रिंकू की साजिश ने एक मासूम की जान ले ली और दो बच्चों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया। पुलिस की तत्परता ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

author-image
Kapil Mehra
girl murder case

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में हुए संजय हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। यह हत्याकांड न केवल एक प्रेम प्रसंग का परिणाम था, बल्कि नौकरी और नए जीवन की चाह में रची गई खौफनाक साजिश का हिस्सा था।

हत्या की वजह: नौकरी और नया जीवन

संजय कुमार (28), जो दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कर्मचारी थे, की हत्या उनकी पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रिंकू ने मिलकर की। प्रियंका का मकसद था संजय की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से मिलने वाली नौकरी हासिल करना। इसके बाद वह रिंकू के साथ शादी कर दूसरे शहर में बसना चाहती थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए दोनों ने संजय की हत्या की योजना बनाई और उसे बेरहमी से अंजाम दिया।

कैसे हुआ हत्याकांड?

चार मई की शाम को संजय का शव गांव मवई की सड़क किनारे पड़ा मिला। उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे और पास ही रक्तरंजित कांच की बोतल बरामद हुई। जांच में पता चला कि प्रियंका के बुलंदशहर के सैदपुर निवासी रिंकू के साथ अवैध संबंध थे। रिंकू क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक कारोबारी की कार चलाता था और प्रियंका वहां हाउसकीपिंग का काम करती थी।

दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई और प्रियंका ने रिंकू को संजय की हत्या के लिए उकसाया।तीन मई की शाम रिंकू ने संजय को फोन कर मवई बुलाया। दोनों ने साथ में शराब पी और मौका मिलते ही रिंकू ने शराब की कांच की बोतल से संजय के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद रिंकू अपने किराए के कमरे में जाकर सो गया, मानो कुछ हुआ ही न हो।

पुलिस ने 13 दिन में सुलझाई गुत्थी

Advertisment

कविनगर पुलिस ने 13 दिन की गहन जांच के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि संजय की गुमशुदगी की रिपोर्ट क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दर्ज थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रियंका के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।पुलिस को एक नंबर मिला, जिस पर प्रियंका दिन में 30 से 40 बार कॉल करती थी।

यह नंबर रिंकू का निकला। पूछताछ में रिंकू ने प्रियंका के कहने पर हत्या की बात कबूल कर ली। कॉल रिकॉर्डिंग से यह भी पता चला कि हत्या के बाद प्रियंका ने रिंकू से फोन पर पुष्टि मांगी कि संजय मर चुका है या बेहोश है। रिंकू ने घटनास्थल पर दोबारा जाकर मौत की पुष्टि की।

परिवार में मचा कोहरा

मसंजय और प्रियंका के दो बच्चे, अवनी (7) और मयंक उर्फ मुक्कू (4), अब अपनी दादी की देखरेख में हैं। थाना कविनगर पहुंचे दोनों पक्षों के परिजनों के बीच तनाव देखा गया। संजय के परिजनों ने प्रियंका पर गुस्सा जाहिर करते हुए उसे रिश्ते को कलंकित करने वाली बताया। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया।

रिंकू की ख़ामोशी और ढोंग

Advertisment

हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद भी रिंकू संजय के घर आता-जाता रहा और परिजनों को सांत्वना देता रहा। उसकी इस ढोंग ने शुरू में पुलिस को भी गुमराह किया। लेकिन नए सिम और कॉल डिटेल ने उसकी पोल खोल दी।

ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News 

ghaziabad Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today ghaziabad police Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad Reporting Ghaziabad Viral News
Advertisment
Advertisment