Advertisment

Ghaziabad News: पांचवीं पास राकेश करता था करोड़ों के वारे- न्यारे, अंजाम जानकर रह जाएंगे दंग

‌शिकोहाबाद का पांचवीं पास राकेश करोड़ों के बारे न्यारे करता था, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े गांजा तश्कर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जानें पूरा मामला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Crime Branch Ghaziabad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्क। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और थाना वेवसिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। शातिर ‌शिकोहाबाद का रहने वाला है। पांचवीं पास राकेश ने ट्रक ड्राईवर बनने के बाद कब गांजा तश्कर बना बैठा, उसके परिवारों वालों को भी पता नहीं लगा। करोड़ों के वारे न्यारे करने वाला राकेश पुलिस को वर्षों से चकमा दे रहा था लेकिन गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के आगे उसके सारे हथकंडे फेल हो गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 187 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। गांजा कैन्टर में भरा हुआ था। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानिए कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर

23 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इकला-इनायतपुर रोड से आरोपी को दबोचा। आरोपी उड़ीसा से कैन्टर में प्लास्टिक की तिरपाल के नीचे गांजा छिपाकर दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने आया था। क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 42 वर्षीय राकेश ने पुलिस को बताया - वह 5वीं पास है और ट्रक ड्राइवर का काम करता है। उसके पास दो कैन्टर हैं। एक बार पहले भी RPF शिकोहाबाद उसे तस्करी मामले में जेल भेज चुकी है। करीब छह महीने पहले उसकी मुलाकात सोनू गुप्ता (एटा) और कौशलेन्द्र (फिरोजाबाद) से हुई, जो बड़े गांजा तस्कर हैं। दोनों आरोपी उड़ीसा से कैन्टर में गांजा मंगवाते थे और अपनी कार से आगे-पीछे चलते थे। गिरफ्तारी के दौरान दोनों फरार हो गए।

फरार सोनू और कोशलेंद्र को तलाश रही पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राकेश के खिलाफ गाजियाबाद में पहले से एक केस दर्ज है। उसके पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए RPF शिकोहाबाद से भी संपर्क किया गया है। फिलहाल, फरार आरोपियों सोनू गुप्ता और कौशलेन्द्र की तलाश जारी है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Ghaziabad Crime News | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad police action |

ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad Crime News Ghaziabad news today Ghaziabad police action
Advertisment
Advertisment