Advertisment

Ghaziabad- GPA लगाएगी मुफ्त पुस्तक मेला, 22 व 23 मार्च को होगा आयोजन

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता करते हुए आगामी 22 वे 23 मार्च को आठ वे मुफ्त पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर चर्चा करी, यह पुस्तक मेला गाजियाबाद के शास्त्री नगर क्षेत्र में लगाया जाएगा

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

मार्च में आयुष आयोजित होगा मुफ्त पुस्तक मेला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने की 8 वे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाने की घोषणा।

जीपीए के बुक एक्सचेंज मेले के पहले चरण की शुरुआत 22 एवं 23 मार्च को शास्त्रीनगर से ।

अभिभावकों को दिलाएंगे राहत 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन हर साल अभिभावकों को कॉपी किताबों के नाम पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही अंधाधुंध लुट से राहत दिलाने और कॉपी किताब की प्रिंटिंग के नाम पर देश में लाखों पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए हर साल निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन करती है।

यह भी पढ़ें - क्राइम ब्रांच पुलिस ने 60 लाख कीमत के गांजे के साथ किया अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार

पिछले 8 सालों से हो रहा है आयोजन

Advertisment

पुस्तक एक्सचेंज मेला लगाने की प्रक्रिया पिछले 8 साल से चल रही जिसमें हजारों अभिभावक शामिल होकर जहा आपस में किताब कॉपी ड्रेस एक दूसरे से एक्सचेंज करते है वहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तके भी जरूरतमंद छात्रों तक इस मेले के माध्यम से पहुंचती है इस मेले की सबसे अहम बात यह की ये पुस्तक मेला

होगा निशुल्क 

अभिभावकों के लिए एक दम निःशुल्क होता है जीपीए के शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में सीमा त्यागी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बुक एक्सचेंज मेले का पहला चरण 22 एवं 23 मार्च को शास्त्रीनगर के लाल बहादुर शास्त्री हाकी स्टेडियम में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में सुकन्या समृद्धि योजना फेल,डाक विभाग लापरवाह

Advertisment

दूसरा चरण 30 मार्च को यॉर्क ग्राउंड, करकर मोड, राधा कुंज ,डेल्टा कालोनी में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

जीपीए ने जहा अभिभावकों से अपील की है वो इस निःशुल्क पुस्तक एक्सचेंज मेले में ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस मुहिम का लाभ उठाए वही अन्य संगठन भी अपने अपने क्षेत्रों में इस बुक एक्सचेंज मेले की मुहिम को आगे बढ़ाए ।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में संपत्ति पर अब लगेगा डेढ़ गुना हाउस टैक्स, निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

Advertisment
Advertisment