Advertisment

Ghaziabad- GRP पुलिस ने फर्जी रेलवे विजिलेंस अधिकारी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद की रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी रेलवे विजिलेंस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

जीआरपी पुलिस ने किया फर्जी विजिलेंस अधिकारी को गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद की रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी रेलवे विजिलेंस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजकुमार शर्मा के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसका अपराधिक इतिहास सामने आता है। 

मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार 

जीआरपी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक्सप्रेस ट्रेनों में विजिलेंस अधिकारी बनकर वेंडरों और यात्रियों को डराता-धमकाता था और उनसे अवैध वसूली करता था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और राजकुमार शर्मा को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें - अग्निशमन व्यवस्थाओं की पड़ताल, गाजियाबाद आए डीजी आदित्य कुमार मिश्रा

Advertisment

जांच के दौरान पता चला कि वह विजिलेंस अधिकारी की वर्दी पहनकर और फर्जी आई-कार्ड दिखाकर अपना धंधा चलाता था। 

पुलिस ने उसके कब्जे से एक फर्जी आई-कार्ड, 410 रुपये नकद और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। गाजियाबाद जीआरपी थाना के क्षेत्रीय अधिकारी सुदेश गुप्ता ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त था और ट्रेनों में वेंडरों को अपना शिकार बनाता था। 

यह कार्रवाई उस समय हुई जब गाजियाबाद जीआरपी पुलिस रेलवे परिसर में अपराधों पर नकेल कसने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही थी। सुदेश गुप्ता ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, कहा- 'सपा का पीडीए फर्जी, एक एजेंसी है'

वेंडरों ने ली राहत की सांस 

राजकुमार शर्मा की गिरफ्तारी से रेल यात्रियों और वेंडरों में राहत की सांस देखी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या अभियुक्त किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था या अकेले ही यह अपराध कर रहा था।

इस सफल कार्रवाई के लिए गाजियाबाद जीआरपी पुलिस की टीम को सराहना मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी सख्ती से रेलवे में होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें - केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले वार्ड 95 की पार्षद को किया नजर बंद

Crime | Crime in India | crime news | Indian Crime News | True Crime Stories | up crime news | indian railway | Indian railways

Indian railways indian railway up crime news True Crime Stories Indian Crime News crime news Crime in India Crime
Advertisment
Advertisment