Advertisment

Ghaziabad News -नाले के किनारे बैठे अस्पताल कर्मी की मौत, नशे की हालत में गिरने का संदेहG

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में नशे की हालत में नाले में गिरने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है।.

author-image
Kapil Mehra
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रविवार को भारतमाता चौक के पास एक दुखद घटना सामने आई। नाले के किनारे बैठे एक अस्पताल कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान डीएलएफ कॉलोनी निवासी मनोज के रूप में हुई।

गोताखोर ने निकाला शव

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नाले से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे सूचना मिली कि एक युवक नाले में गिर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और नाले के पास बैठा हुआ था।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

एक कामगार ने उसे नाले में गिरते देखा। पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया और बुलडोजर की मदद से तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से 30 मीटर दूर नाले की कीचड़ में दबा शव मिला।नाले के पास रखे बैग में मिले दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त मनोज के रूप में हुई।

Advertisment

डीसीपी ने बताया कि मनोज मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था और कुछ समय से नंदनगरी में रह रहा था। हाल ही में वह पत्नी ममता देवी, बेटी मिष्टू और बेटे केशव के साथ डीएलएफ कॉलोनी में रहने लगा था।

मनोज एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वाय के रूप में काम करता था और उसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में नशे की हालत में नाले में गिरने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है।

ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad Reporting | zila ghaziabad 

ghaziabad Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad latest news ghaziabad police Ghaziabad Police Case Ghaziabad Reporting zila ghaziabad
Advertisment
Advertisment