/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/dHadhIqZdWNNuaILudzp.jpg)
बुधवार रात करीब आठ बजे के बाद आए तेज आंधी-तूफान और झमाझम बारिश ने गाजियाबाद के लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत दी, लेकिन कई समस्याएं भी साथ लाईं। मौसम विभाग के अनुसार, करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने शहर में कई जगहों पर तबाही मचाई। जलभराव, पेड़ों का उखड़ना और बिजली आपूर्ति में व्यवधान जैसी समस्याओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया।शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
जलभराव
अंडरपास में पानी भरने से कई वाहन फंस गए, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिले भर में 50 से ज्यादा पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए, जिससे आवागमन में और दिक्कतें आईं। संजयनगर सेक्टर 23 में मस्जिद के पास एक 46 फुट ऊंचा पुराना बरगद का पेड़ सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहनों पर जा गिरा। गनीमत रही कि कारों में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बाजार में गिरा पेड़
इसके अलावा, आंबेडकर रोड पर भी एक पेड़ उखड़कर दो कारों पर गिर गया, जिससे वाहनों को काफी नुकसान हुआ।आंधी के साथ-साथ होर्डिंग्स और टीन टप्पर भी उड़कर सड़कों पर बिखर गए। तेज हवाओं और बारिश ने बिजली आपूर्ति को भी प्रभावित किया, जिससे कई इलाकों में अंधेरा छा गया। बारिश का पानी सड़कों से बहकर सोसायटियों के बेसमेंट और दुकानों तक पहुंच गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर निगम की टीमें रात नौ बजे के बाद व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गईं, लेकिन एक घंटे की बारिश ने प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल दी। जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या बरकरार रही।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी और सड़क व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी बारिश और आंधी की संभावना जताई है, जिसके लिए प्रशासन को पहले से तैयार रहने की जरूरत है।
Ghaziabad administration | ghaziabad dm | ghaziabad news | ghaziabad latest news | Ghaziabad news today | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News