Advertisment

Ghaziabad- थाना निवाडी पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़: चार अभियुक्त घायल

थाना निवाडी पुलिस ने अपराध रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 11 अप्रैल 2025 को एमपी सिखैडा सारा रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने गोकशी की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को घेर लिया।

author-image
Kapil Mehra
encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

मोदीनगर के थाना निवाडी पुलिस ने अपराध रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। 11 अप्रैल 2025 को एमपी सिखैडा सारा रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने गोकशी की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार अभियुक्त घायल व गिरफ्तार हुए, जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

मुठभेड़ का विवरण

पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान एक होंडा सिटी कार में सवार पांच संदिग्धों को रोका गया। अपने को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अभियुक्तों को गोली लगी और वे घायल हो गए। दो अन्य अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि पांचवां अभियुक्त रिजवान पुत्र आस मोहम्मद, निवासी सालेहनगर, थाना जानी, मेरठ, मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम और पते निम्नलिखित बताए:

अरुण पुत्र वीरपाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी अछरोंडा, थाना परतापुर, मेरठ (स्थाई पता: ग्राम जोहरा, थाना जानी, मेरठ)।

सादाब पुत्र स्व. इशाक, उम्र 22 वर्ष, निवासी सैक्टर 11, शास्त्री नगर, थाना नौचंदी, मेरठ।

Advertisment

जमील पुत्र अली हसन, उम्र 35 वर्ष, निवासी मकबरा डिग्गी बजरिया, थाना देहली गेट, मेरठ।

शावेज पुत्र अमीर अहमद, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्यामनगर, इत्तेफाकनगर, थाना लिसाढ़ी गेट, मेरठ।

गोकशी की घटना में संलिप्तता स्वीकारी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने अपने फरार साथी रिजवान के साथ मिलकर दिनांक 03 अप्रैल 2025 को सारा/गोविंदपुरी मार्ग के पास सुबोध त्यागी के आम के बाग में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में थाना निवाडी पर पहले से ही अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

बरामद सामग्री

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की:

एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस 315 बोर।

एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस 12 बोर।

गोकशी के उपकरण: तीन छुरियां, एक गंडासा, दो रस्सी के टुकड़े, तीन प्लास्टिक के कट्टे।

गोकशी में प्रयुक्त होंडा सिटी कार (नंबर DL 9CU 2202)।

पुलिस की कार्रवाई जारी

थाना निवाडी पुलिस फरार अभियुक्त रिजवान की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही, मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि गोकशी की घटनाओं से जुड़े अन्य अपराधियों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपराध रोकथाम में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Advertisment

इस मुठभेड़ ने एक बार फिर पुलिस की सतर्कता और अपराध के खिलाफ कठोर रुख को दर्शाया है।

Crime | Crime in India | crime news | Crime News India

Crime News India crime news Crime in India Crime
Advertisment
Advertisment