Advertisment

Ghaziabad- फ्लाइट उतरनी थी हिंडन एयरपोर्ट, पर 50 मिनट लगाती रही हवा में चक्कर

गाजियाबाद में मंगलवार सुबह नौ बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 50 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर काटती रही। बताया जा रहा है कि ऐसा रूट क्लियरेंस न होने की वजह से हुआ। एयरलाइंस कंपनी की ओर से भी रूट क्लियरेंस न होने की बात कही गई है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

जब से हिंडन सिविल एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ है, तब से कोई न कोई दिक्कत यात्रियों को पेश आ रही है, एयरपोर्ट पर भीड़ का दबाब हो या फ्लाइट का लेट होना हो, हद तो तब हो गई जब कलकत्ता से आने वाली फ्लाइट रनवे क्लियरेंस को लेकर 50 मिनट तक गाजियाबाद के ऊपर घूमती रही।

यह भी पढ़ें - ढाई लाख के कंगन बेच दिए 5 हज़ार में, फिर भी खरीद नहीं पाया आईफोन

50 मिनट तक गाजियाबाद के ऊपर उड़ी

Advertisment

गाजियाबाद में मंगलवार सुबह नौ बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 50 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर काटती रही। बताया जा रहा है कि ऐसा रूट क्लियरेंस न होने की वजह से हुआ। एयरलाइंस कंपनी की ओर से भी रूट क्लियरेंस न होने की बात कही गई है। 

मंगलवार सुबह नौ बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी, लेकिन यह 9:50 पर लैंड हुई। ऐसा नहीं कि फ्लाइट लेट थी, शहर में फ्लाइट सुबह नौ बजे ही आ गई थी लेकिन फ्लाइट रनवे की ओर जाने की बजाय शहर के ऊपर ही चक्कर काटती रही।

यह भी पढ़ें - मेट्रो और नमो भारत स्टेशन के नज़दीक घर बनाना होगा महंगा

Advertisment

रनवे क्लियरेंस नहीं मिल पाया

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि क्लियरेंस न मिलने की वजह से फ्लाइट समय पर नहीं उतर सकी। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि कोई तकनीकी दिक्कत नहीं थी बल्कि रूट क्लियरेंस न होने की वजह से विमान देरी से उतरा।

Advertisment

यह भी पढ़ें - होली पर माहौल ख़राब करने की थी साज़िश, पुलिस ने की नाकाम

Advertisment
Advertisment