Advertisment

Ghaziabad- विधायक नंदकिशोर गुर्जर को उमा भारती की नसीहत, दिल्ली ना जाए

लोनी विवाद अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां विधायक नंदकिशोर गुर्जर अभी भी नरम नहीं हुए हैं, वही भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के एक ट्वीट ने राजनीति को गर्मा दिया है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

उमा भारती की नंदकिशोर गुर्जर से अपील

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

लोनी राम कथा से पूर्व कलश यात्रा में हुए हंगामे के बाद लोनी विधायक दिल्ली जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। वहीं भाजपा नेता व एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्विट कर लोनी विधायक को दिल्ली नहीं जाने को कहा है। उन्होंने लोनी विधायक को बात करने के लिए भोपाल बुलाया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि नंद किशोर गुर्जर को उनकी बात माननी पड़ेगी क्योंकि वह उनकी बड़ी दीदी हैं।

यह भी पढ़ें - मामले में उमा भारती की एंट्री, नंदकिशोर को भोपाल बुलाया

उमा भारती का ट्वीट 

Advertisment

एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विट में कहा है कि गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर को उन्होंने अपने पास बातचीत के लिए बुलाया है। लोनी में जो घटा है वह दुःखद है। उन्हें नंदकिशोर गुर्जर से जानकारी हुई है कि गुर्जर समाज के लोग इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं और उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

भाजपा नेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर महान सम्राट राजा मिहिर भोज के वंशज स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त, पराक्रमी गुर्जर समाज के सभी भाई बंधु से मोदी के साथ खड़े होकर राष्ट्रीय विकास में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नंदकिशोर को मेरी बात माननी पड़ेगी। क्योंकि वह उसकी बड़ी दीदी हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें - जोर का झटका-वक्त किया आधा, रेट हुआ डबल

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यह भी पढ़ें - जान से खिलवाड़, डेंटिस्ट ने दर्द ठीक करने के बजाय दांत उखाड़ा, जीभ पर कट मारे

Advertisment

उन्होंने कहा है कि पहले शांति कायम कराएं। पुनः उनके पास भोपाल आएं तब इन विषयों पर आगे बात करेंगे। उन्होंने नंदकिशोर से दिल्ली जाने के कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा है। इस मामले में लोनी विधायक ने कहा कि उमा भारती राम मंदिर आंदोलन में रही हैं। वह पार्टी की बड़ी नेता हैं। वह उमा भारती की बात को लेकर समाज से बात करेंगे। वह भी पार्टी के सिपाही हैं। हमेशा पार्टी के हित में ही काम करेंगे।

ghaziabad | ghaziabad dm | ghaziabad news | ghaziabad police

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad dm ghaziabad news
Advertisment
Advertisment