Advertisment

IPS Transfer- विवादों में घिरे गाजियाबाद कमिश्नर अजय मिश्रा का तबादला, अब जे० रविंद्र गौड़ संभालेंगे कमान

उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है। इस कड़ी में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
police commissioner , Ghaziabad news ,  crime news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता  । उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 11आईपीएस ( IPS) अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया। अमूमन अफसरों के तबादले एक विभागीय प्रक्रिया होती है , लेकिन यह खबर गाजियाबाद के लोगों के लिए थोड़ी खास है। असल में शासन ने जिन 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है, उनमें गाजियाबाद के चर्चित पुलिस कमिश्नर "अजय मिश्र" भी शामिल हैं।

पिछले दिनों ही भाजपा से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ मुख्य सचिव पर भी आरोप लगाए थे। अपने कई फैसलों को लेकर लगातार विवादों में बने रहने वाले गाजियाबाद के कमिश्नर अजय मिश्रा की जगह अब आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ को जिले का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है । 

यह भी पढ़ें - विधायक नंदकिशोर गुर्जर को उमा भारती की नसीहत, दिल्ली ना जाए

प्रयागराज रेंज के आईजी बने अजय मिश्रा

अपने फैसलों को लेकर विवादों में रहने वाले आईपीएस अजय मिश्रा को गाजियाबाद से हटाकर अब प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है, उनके पिछले कुछ फैसलों को लेकर गाजियाबाद में कुछ राजनीतिक दलों के नेता लगातार लखनऊ में उनके व्यवहार की शिकायत कर रहे थे। हालांकि योगी सरकार ने अजय मिश्रा, अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह समेत कुल 11 अफसरों का तबादला किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें - नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्तें में नंगे पांव पहुंचे रामलला के द्वार, अनोखी कहानी

इन सबमें अजय कुमार मिश्रा और चंद्र विजय सिंह का तबादला ज्यादा सुर्खियों में , वज़ह साफ थी शासन को गाजियाबाद कमिश्नर के साथ ही अयोध्या डीएम को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ऐसी खबर है कि सीएम योगी अयोध्या मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मचारी की आत्महत्या मामले की मजिस्ट्रेटी जांच में लीपापोती से बेहद नाराज थे।

नई नियुक्ति, जे. रविन्दर गौड़ 

आईपीएस जे. रविन्दर गौड़ 2005 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक कुशलता के लिए जाना जाता है। गौड़ ने अपने करियर में विभिन्न चुनौतीपूर्ण पदों पर काम किया है और उनकी गिनती उत्तर प्रदेश पुलिस के उन अधिकारियों में होती है जो जमीनी स्तर पर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। उनकी नियुक्ति को गाजियाबाद में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

Advertisment

Police

गाजियाबाद, जो दिल्ली-एनसीआर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, न केवल औद्योगिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि अपराध नियंत्रण के लिहाज से भी यह क्षेत्र संवेदनशील रहा है। रविन्दर गौड़ के अनुभव और उनकी नेतृत्व शैली को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वह शहर में अपराध दर को कम करने, पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने, और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने में सफल होंगे।

यह भी पढ़ें - विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिया प्रदेश अध्यक्ष को ज़बाब, लेटर हुआ वायरल

अब IG अजय कुमार मिश्रा!

Advertisment

वर्तमान पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, जिन्होंने गाजियाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, अब प्रयागराज परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। मिश्रा के कार्यकाल में गाजियाबाद में कई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और पुलिस बल को संगठित करने के प्रयास किए गए। उनके अनुभव को अब प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में उपयोग में लाया जाएगा, जहां कुंभ मेला जैसे बड़े आयोजनों के प्रबंधन से लेकर दैनिक कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी होगी। बरहाल अब देखना है क्या नए पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद की जनता व मुख्य रूप से बात करें तो बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को रास आ पाएंगे।

zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad lucknow ambedkar park latest lucknow news in hindi Lucknow
Advertisment
Advertisment