Advertisment

Missing - कंपनी कर्मचारी तीन दिन से लापता, व्यापारी पहुंचे थाने

पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को विक्रांत के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या इंदिरापुरम थाने से संपर्क करें।

author-image
Kapil Mehra
child missing

फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी हुआ गायब

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड 4 निवासी विक्रांत कसाना, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी हैं, 17 अप्रैल की सुबह अपने घर से निकले और उसके बाद से लापता हैं।

उनका मोबाइल नंबर भी बंद है, जिससे परिजनों और दोस्तों की चिंता बढ़ गई है।शनिवार को विक्रांत के पिता सतीश कसाना के साथ इंदिरापुरम के कई व्यापारी इंदिरापुरम थाने पहुंचे और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

लापता युवक ATM के कैमरे में हुआ कैद

Advertisment

परिजनों और व्यापारियों ने पुलिस पर जल्द से जल्द विक्रांत का पता लगाने का दबाव बनाया।पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि विक्रांत ने घर से निकलने के बाद प्रहलादगढ़ी क्षेत्र में एक एटीएम बूथ से रुपये निकाले थे।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लापता होने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस विक्रांत की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में विक्रांत प्रहलादगढ़ी एटीएम बूथ से रुपये निकालने के बाद अपनी बाइक पर अकेले जाते दिखे।

फुटेज में उनकी आखिरी लोकेशन वसुंधरा चौकी के पास दर्ज की गई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच तेज कर दी है।

Advertisment

परिजन और स्थानीय व्यापारी विक्रांत की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में पुलिस के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को विक्रांत के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या इंदिरापुरम थाने से संपर्क करें।

ghaziabad police | ghaziabad news | ghaziabad latest news | ghaziabad | missing report | Crime | Crime in India | crime news | Crime News India | crime report not

crime news ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Crime ghaziabad news Crime in India Crime News India missing report crime report
Advertisment
Advertisment