Advertisment

Problem- मनमानी पर उतारू पैठ बाजार व्यापारी, लगता है लंबा जाम, आम आदमी परेशान

पैठ बाजार व्यापारी आए अपनी मनमानी पर निगम द्वारा खींची गई पीली पट्टी का उल्लंघन कर सड़कों पर कर रहे हैं कब्जा, लगता है लंबा जाम ,आम आदमी है परेशान आखिर कौन करेगा सुनवाई ?

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद नगर निगम ने व्यवस्था बनाने के लिए पैठ बाजार में पीली पट्टी खींची थी, लेकिन दुकानदार पीली पट्टी से बाहर बाजार लगा रहे हैं। आम जनता को जाम से जूझना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें - 

मनमानी पर आए पैठ व्यापारी 

शहर में करीब 55 स्थानों पर अलग-अलग दिनों में पैठ बाजार लगते हैं। सभी बाजार आबादी के बीच सड़कों पर लग रहे हैं। सड़कों पर दुकानें लगने से जाम लग रहा था। ऐसे में पुलिस ने कई जगह के पैठ बाजार बंद करा दिए थे। इससे नाराज पैठ दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था।

इसके बाद शासन ने आदेश दिए कि नए स्थान चिन्हित होने तक पुराने स्थानों पर ही पैठ बाजार लगाए जाएं, लेकिन स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। निगम ने निर्णय लिया कि सभी पैठ बाजार में सड़क पर पीली पट्टी खाँचो जाएगी। 

पीली पट्टी का नहीं हुआ फ़ायदा 

पीली पट्टी के पीछे ही दुकान लगेंगी। इसके लिए पैठ बाजार में पीली पट्टी खिंचवाई गई थी लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा। पैठ के दुकानदार फिर से मनमानी करने लगे हैं। पीली पट्टी से आगे दुकानें लगाई जा रही हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा होने लगी है।

यह भी पढ़ें - 

Advertisment

गोविन्द‌पुरम व विजय नगर में हर गुरुवार को पैठ बाजार लगता है। कई सप्ताह से दुकान सड़कों पर लग रही हैं। घरों के बाहर रेहड़ी पटरी खड़ी की जा रही हैं। इससे जाम लगने से स्थानीय लोग परेशानी झेल रहे हैं। विजय नगर निवासी बबलू ने बताया हर सप्ताह शाम से लेकर देर रात तक जाम की स्थिति रहती है। 

इन स्थानों पर लगते हैं पैठ बाजार:

गंदनाला जस्सीपुरा, इंद्रगढ़ी, गोविन्दपुरम, शास्त्री नगर, विजय नगर, संजय नगर, शालीमार गार्डन आदि जगह पैठ बाजार लग रहे हैं।

ज्यादातर बाजारों में पीली पट्टी खोंची जा चुकी है लेकिन दुकानदार पीली पट्टी का पालन नहीं कर रहे। टाउन वेडिंग कमेटी में नए स्थानों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें - 

Advertisment

निगम में जल्दी टाउन वेंडिंग कमेटी साप्ताहिक पैठ की बैठक होगी। इसमें आबादी से दूर पैठ बाजार लगाने के लिए नए स्थानों को चिन्हित करने पर चर्चा  होगी। कौन सा बाजार कहां लगाया जा सकता है इस पर टाउन वेडिंग कमेटी निर्णय लेगी। आबादी से दूर पैठ बाजार लगने पर ही लोगों को राहत मिलेगी।

Advertisment
Advertisment