Advertisment

Rajnagar Ext-हाउस टैक्स के विरोध में खड़े हुए सोसायटी निवासी

राजनगर एक्सटेंशन में इन दिनो नगर निगम हाउस टैक्स वसूली के लिए जगह-जगह कैंप लग रहा है, जिसका विरोध राज नगर एक्सटेंशन सोसाइटी में रहने वाले निवासी भी कर रहे हैं, राज नगर एक्सटेंशन में हम तुम रोड पर स्थित नीलया सोसायटी के निवासियों

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

राजनगर एक्सटेंशन

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

हाउस टैक्स के विरोध में सोसाइटी निवासियों ने किया प्रदर्शन

बिना सुविधा टैक्स क्यों

नगर निगम गाजियाबाद द्वारा निलाया ग्रीन सोसाइटी में हाउस टैक्स कैम्प आयोजित किया गया। जिसका समस्त सोसाइटी निवासियों ने खुलकर विरोध किया। और नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट किया कि बिना सुविधा के कोइ भी निवासी हाउस टैक्स नहीं भरेगा।

यह भी पढ़ें - 53 हज़ार छात्र छात्राओं का इम्तिहान आज से शुरू

पहले हो चुकी है 15 मौतें 

आपको बता दे कि निलाया ग्रीन सोसाइटी उसी हम तुम रोड पर स्थित है जहां पिछले दो साल में 15 मौतें हो चुकी हैं। यह सड़क पूरी सड़क टूटी हुई है। और एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। सड़कों का इतना बुरा हाल है कि व्यक्ति पैदल भी नहीं चल सकता । ऐसे में नगर निगम किस बात का हाउस टैक्स मांग रहा है। 

निगम का करेंगे विरोध 

सोसाइटी निवासी चन्दन चौबे ने बताया जब तक हमें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी तब तक हम समस्त निवासी हाउस टैक्स का खुलकर विरोध करेंगे और टैक्स जमा नहीं करेंगे हाउस टैक्स का बिल संशोधित नहीं किया जाता समस्त राज नगर एक्सटेंशन/ मोरटा निवासी आंदोलन के लिए सड़क पे उतरेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें - पुलिस लाइन्स के पास 1.63 लाख साफ, 13 दिन में FIR

नगर निगम के पास किसी काम को लेकर जाते है तो वे कहते की ये सोसाइटी हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आती। लेकिन टैक्स वसूलने के लिए यहां कैम्प लगा रहे है।

Advertisment

सोसाइटी निवासी स्कन्द कुमार ने बताया कि मेयर द्वारा ये निर्देशित किया जा चुका हैं कि किसी भी व्यक्ति को नए टैक्स प्रणाली से टैक्स नहीं भेजना हैं इसके बावजूद भी अधिकारी नए टैक्स प्रणाली से टैक्स भेज रहे है। जो कि तीन से चार गुना अधिक है लोगों का प्रदर्शन देख निगम अधिकारी भाग खड़े हुए  प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने अपने हाउस टैक्स कि प्रतियां फाड़कर जला दी ।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद भारत की पाकिस्तान पर फतह के बाद मनाया गया जश्न

Advertisment
Advertisment