Advertisment

UP Board Exam - 53 हज़ार छात्र छात्राओं का इम्तिहान आज से शुरू

गाजियाबाद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, जिसमें 53,392 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और नकल रोकने के लिए

author-image
Kapil Mehra
UP Board Exam

UP Board Exam 2025 Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद। जिले के 66 केंद्रों पर सोमवार से कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। जिले में कुल 53 हजार 392 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर सीटिंग प्लान से लेकर ड्यूटी तक सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगारानी में होगी और कंट्रोल रूम से भी सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें - पुलिस लाइन्स के पास 1.63 लाख साफ, 13 दिन में FIR

दो पालियों में होगा इम्तिहान 

परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 8.30 से 11.45 तक की पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि दोपहर दो बजे से 5.15 की दूसरी पाली में हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटर की हिंदी की परीक्षा होगी। सख्त चेकिंग के बाद छात्रों को केंद्रों में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - राजनगर में प्रतिबंध, फिर भी ई-रिक्शा-ऑटो की भिडंत, पुलिसकर्मी का छात्र बेटा गंभीर

परीक्षा के दौरान हर कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षक रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी लगाए गए हैं, जबकि प्रश्न पत्र वाले कक्षों में एआई तकनीक वाले कैमरे लगे हैं। हर केंद्र पर एक-एक केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी भी अलर्ट पर रहेंगे। बता दें कि इस बार जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 28 हजार 605 और इंटर के 24 हजार 787 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

नकल रोकने के लिए बनाए छह सचल दस्ते

Advertisment

परीक्षा में नकल रोकने के लिए छह सचल दस्ते बनाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर नकलचियों पर लगाम कसने का काम करेंगे। इसके अलावा केंद्रों पर लगे कैमरे 24 घंटे लाइव कर दिए गए हैं, जिन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। वहीं कंट्रोल रूम को सीधे बोर्ड मुख्यालय से जोड़ा गया है। इससे हर केंद्र पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में गड़बड़ी कराने या करने वालों पर सीधा एफआईआर होगी।

फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहेंगी

परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा-163 लागू कर दी गई है। इसके तहत गाइडलाइंस जारी की गई है। परीक्षा के समय पर केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में सभी फोटोकॉपी तथा स्कैन वाली दुकानें बंद रहेंगी। यदि कोई दुकान खुलती पाई गई तो उस पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद भारत की पाकिस्तान पर फतह के बाद मनाया गया जश्न

वहीं 500 मीटर के दायरे में किसी को खड़ा होने की अनुमित नहीं होगी। देर रात डीजे, बैंड-बाजे पर प्रतिबंध रहेगा। 100 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी की दुकानें व साइबर कैफे परीक्षा चलने तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं धारा-163 लागू होने से एक स्थान पर तीन से अधिक लोगों के खड़े मिलने पर भी कार्रवाई होगी।

धारा-163 बी के तहत जारी जरूरी गाइडलाइन

Advertisment

परीक्षा अवधि में केंद्रों के एक किमी. में आने वाली सभी फोटोकॉपी और स्कैनर दुकानें बंद रहेंगी।

परीक्षा अवधि में केंद्र के पास और देर रात बैंड-बाजा या लाउड स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध

केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा में लगे अधिकारियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं

Advertisment

केंद्र के भीतर परीक्षार्थी और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को मोबाइल या इलैक्ट्रोनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं।

किसी भी समूह के यातायात जाम करने, धरना-प्रदर्शन या जुलूस पर प्रतिबंध हैं 

छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देशः

परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें।

एडमिट कार्ड, काला और नीला पेन साथ रखें। गैर जरूरी चीज साथ नहीं लेकर जाएं।

मोबाइल, ब्लूटुथ या कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

एडमिट कार्ड खो गया है तो समय से पहुंचकर केंद्र से जानकारी लें, ताकि डुप्लीकेट कॉपी समय पर मिल सके।

सभी केंद्रों पर पानी का इंतजाम है, कोई भी बोतल साथ न रखें।

Advertisment
Advertisment