/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/1J5e68R7Y7Vpqwvx4iK5.jpg)
विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं साथी
रेहड़ी-पटरी और सप्ताहिक पैठ बाजार लगाने पर जनपद पुलिस द्वारा रोक लगाए जाने के विरोध में प्रभावित लोगों के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के विरोध प्रदर्शन की खबर लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई।
आनन-फानन में चीफ सेक्रेटरी ने साफ किया कि पुलिस आयुक्त को बाजार हटाने का कोई अधिकार नहीं है यह काम नगर निगम और टाऊन वेंडिंग कमेटी का है।
कांग्रेस और आप-दा पर जमकर बरसे मोदी, विजय उत्सव में बोले- पहले सत्र में CAG रिपोर्ट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/uHcfiUg0rpgqGmYPKaMY.jpeg)
Mistake: काश ! पहले हो जाता ये प्रयास, तो क्यों नंगेपांव होते नंदकिशोर?
जब तक कोई अन्य जगह तय नहीं हो जाता बाजार यथावत लगेंगे। वहीं चीफ सेक्रेटरी के बयान के बाद एक सप्ताह से रेहड़ी पटरी और साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के रोजगार पर मंडरा रहे संकट का पटाक्षेप हो गया जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका विधायक गुर्जर ने निभाई है।
विधायक ने नंगे पांव निकाला था मार्च
लोनी विधायक शनिवार को भी नंगे पांव और बिना अन्न ग्रहण करें क्षेत्र में घूमते रहें। विधायक ने चीफ सेक्रेटरी के बयान के बाद विधायक कार्यालय पर हजारों की संख्या में आभार जताने पहुंचे रेहड़ी-पटरी और पैठ बाजार लगाने वाले दुकानदारों के साथ अन्न ग्रहण किया। इस दौरान प्रभावित विधायक के लिए घर से रोटी, अचार और सब्जी बनाकर लाये थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/G82bzB2tbigQbG4DZERJ.jpg)
Market Dispute: अफसर-जनप्रतिनिधियों के अहम ने कराया बेज्जत, परेशान हुए दुकानदार
आपके आशीर्वाद से हुआ संभव- नंदकिशोर गुर्जर
वहीं गाजियाबाद पहुंचने पर गाजियाबाद के दुकानदारों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पगड़ी पहनाकर धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भावुक होकर कहा यह सब आपके संघर्ष और आशीर्वाद अब संभव हुआ है मैंने सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मुख्यमंत्री योगी ने विषय का तत्काल संज्ञान लिया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।
हमने आज तक का अल्टीमेटम दिया था फैसला वापिस लेने का वो प्रभावित लोगों की एकता के बल पर संभव हुआ है तुगलकी फरमान वापिस हुआ है। चीफ सेक्रेटरी ने स्वंय माना है कि पुलिस आयुक्त को अधिकार नहीं है यानी वो दोषी है उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/t8zqNoohgq5mDJfIHVJL.jpeg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us