Advertisment

Weekly Market : खुशी से झूमे पैठ व्यापारी, विधायक का किया स्वागत

साप्ताहिक बाजार से उठा विवाद अब संभवत थम चुका है घोषणा की किस साप्ताहिक बाजार वही लगेंगे जहां अब तक लगता चले आए इसको देखते हुए साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों में उत्साह एवं जोश है.

author-image
Syed Ali Mehndi
विधायक नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं साथी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

रेहड़ी-पटरी और सप्ताहिक पैठ बाजार लगाने पर जनपद पुलिस द्वारा रोक लगाए जाने के विरोध में प्रभावित लोगों के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के विरोध प्रदर्शन की खबर लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई।

आनन-फानन में चीफ सेक्रेटरी ने साफ किया कि पुलिस आयुक्त को बाजार हटाने का कोई अधिकार नहीं है यह काम नगर निगम और टाऊन वेंडिंग कमेटी का है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

जब तक कोई अन्य जगह तय नहीं हो जाता बाजार यथावत लगेंगे। वहीं चीफ सेक्रेटरी के बयान के बाद एक सप्ताह से रेहड़ी पटरी और साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के रोजगार पर मंडरा रहे संकट का पटाक्षेप हो गया जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका विधायक गुर्जर ने निभाई है।

विधायक ने नंगे पांव निकाला था मार्च

लोनी विधायक शनिवार को भी नंगे पांव और बिना अन्न ग्रहण करें क्षेत्र में घूमते रहें। विधायक ने चीफ सेक्रेटरी के बयान के बाद विधायक कार्यालय पर हजारों की संख्या में आभार जताने पहुंचे रेहड़ी-पटरी और पैठ बाजार लगाने वाले दुकानदारों के साथ अन्न ग्रहण किया। इस दौरान प्रभावित विधायक के लिए घर से रोटी, अचार और सब्जी बनाकर लाये थे।

पेठ बाजार विक्रेताओं में उल्लास

Advertisment

आपके आशीर्वाद से हुआ संभव- नंदकिशोर गुर्जर

वहीं गाजियाबाद पहुंचने पर गाजियाबाद के दुकानदारों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पगड़ी पहनाकर धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भावुक होकर कहा यह सब आपके संघर्ष और आशीर्वाद अब संभव हुआ है मैंने सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मुख्यमंत्री योगी ने विषय का तत्काल संज्ञान लिया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।

हमने आज तक का अल्टीमेटम दिया था फैसला वापिस लेने का वो प्रभावित लोगों की एकता के बल पर संभव हुआ है तुगलकी फरमान वापिस हुआ है। चीफ सेक्रेटरी ने स्वंय माना है कि पुलिस आयुक्त को अधिकार नहीं है यानी वो दोषी है उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है।

manoj singh
गाजियाबाद में नगर निगम के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सूबे के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह। फोटो सुनील पंवार
Advertisment

Advertisment
Advertisment