Advertisment

वजीराबाद गांव में हुआ Radhika Yadav का अंतिम संस्कार, टेनिस खिलाड़ी की हत्या से शोक

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या करने के बाद गांव में शोक है।राधिका का अंतिम संस्कार वजीराबाद गांव में हुआ। जानिए हत्या के पीछे की वजह और जांच में क्या सामने आया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Radhika Yadav

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Radhiaka Yadav Murder Case: गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में शुक्रवार शाम राधिका यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हरियाणा की 25 वर्षीय उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका की उसके ही पिता दीपक यादव ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में शुक्रवार शाम राधिका का अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़े भाई धीरज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक और स्तब्धता का माहौल है।

घर में खाना बनाते वक्त पीठ पर मारी गई चार गोलियां

पुलिस के मुताबिक दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी की पीठ पर चार गोलियां मारीं। गोली लगते ही राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने परिवार से कहा कि उन्हें अपने किए पर गहरा पछतावा है। शुक्रवार दोपहर तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने राधिका का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें डॉक्टर दीपक माथुर, डॉ. ललित चौपड़ा और डॉ. आशीष त्यागी शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को पीछे से चार गोलियां मारी गईं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उनकी मौत हो गई।

पिता के बयान और जांच में क्या सामने आया:

  • दीपक यादव ने बताया कि वह गांव में लोगों के तानों से मानसिक रूप से परेशान था।
  • तीन दिन से वह या तो खुद को मारने या बेटी को मारने की योजना बना रहा था।
  • गुरुवार को राधिका का टेनिस अकादमी बंद न करने पर बहस हुई, जिसके बाद उसने गोली चला दी।

राधिका की सफलता और पिता की उम्मीदें

  • राधिका ने 18 गोल्ड मेडल जीतकर 57 प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।
  • चोट लगने के बाद वह टेनिस नहीं खेल सकी, तो पिता ने करीब 2 करोड़ रुपये खर्च कर टेनिस अकादमी खोली।
  • अकादमी अच्छा चल रही थी, लेकिन राधिका इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने लगी, जिससे गांव में ताने मिलने लगे।

आरोपी पिता पुलिस रिमांड में

Advertisment

गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली है, जिसमें आरोपी से हत्या की योजना, हथियार की बरामदगी और मानसिक स्थिति पर पूछताछ की जा रही है। मौके से पुलिस ने रिवॉल्वर और पांच खोल बरामद किए हैं। इस हत्याकांड ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि समाज के तानों और सोच ने एक पिता को इतना मजबूर कर दिया कि उसने अपनी ही बेटी की जान ले ली। राधिका की मौत न केवल एक परिवार की, बल्कि एक उभरती टेनिस प्रतिभा की भी क्षति है।

Radhika Murder Case 

murder Gurugram Radhika Murder Case
Advertisment
Advertisment