Advertisment

हमीरपुर में भीषण हादसा : ट्रक-बस की टक्कर में स्वास्थ्य कर्मीं की मौत, 18 यात्री घायल

सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि हमीरपुर डिपो की बस आज नौगांव से वापस लौट रही थी। तभी उजनेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से बस की सीधी टक्कर हाे गई।

author-image
Deepak Yadav
road accident

हमीरपुर में भीषण हादसा Photograph: (YBN)

हमीरपुर, वाईबीएन संवाददाता। ललपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। उजनेड़ी गांव के पास ट्रक और राेडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्वास्थ्य कर्मीं की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर तीन लोगों को कानपुर रेफर किया गया है।

बस और ट्रक के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे 

सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि हमीरपुर डिपो की बस आज नौगांव से वापस लौट रही थी। तभी उजनेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से बस की सीधी टक्कर हाे गई। बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के केबिन में चालक फंस गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना देख सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मदद के लिए पहुंच गए। इस बीच ललपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।

तीन गंभीर घायल हैलट रेफर

पुलिस ने घायलाें में नौगांव छतरपुर निवासी गीता वर्मां पत्नी राजेश कुमार, आशा वर्मा पत्नी रमेश कुमार, जुलेखा, बेलाताल महोबा निवासी शिल्पी गुप्ता पुत्री संतोष गुप्ता, केशवनगर कानपुर निवासी नीरज, कुलपहाड़ महोबा निवासी बृज किशोर, दीपक व चरखारी महोबा निवासी मुन्ना (58) समेत 18 से ज्यादा घायल यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। इलाज के दाैरान डाॅक्टर ने स्वास्थ्य कर्मी मुन्ना काे मृत घाेषित कर दिया है। वहीं घायल तीन लाेगाें काे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

 accident | Road accident 

accident Road accident
Advertisment
Advertisment