Advertisment

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

UP Electricity News : उपभोक्ताओं को अक्टूबर कम बिल चुकाना होगा। बिजली बिल में लगने वाले ईंधन अधिभार शुल्क में 1.63 प्रतिशत की कटौती की गई है।

author-image
Deepak Yadav
Electricity bills will come down in UP in October

यूपी में अक्टूबर में बिजली बिल आएगा कम Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अक्टूबर में उन्हें कम बिल चुकाना होगा। बिजली बिल पर लगने वाले ईंधन अधिभार शुल्क (Fuel Surcharge) में 1.63 प्रतिशत की कमी की गई है। यह कटौती जुलाई माह के ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में होगी। इससे उपभोक्ताओं को लगभग 113.54 करोड़ रुपये का लाभ होगा। इस शुल्क में आगे के महीनों में भी कमी आने की संभावना है। इससे पहले जून महीने का अधिभार शुल्क सितम्बर में 2.34 फीसदी वृद्धि के साथ वसूला गया था। 

जनवरी में नियामक आयोग ने दी थी मंजूरी

इसी साल जनवरी के महीने में विद्युत नियामक आयोग ने बहुवर्षीय वितरण टैरिफ के तीसरे संशोधन में ईंधन और ऊर्जा की खरीद पर समायोजन अधिभार लगाने को मंजूरी दी थी। यह अधिभार हर महीने की बिजली खरीद लागत के आधार पर अगले तीसरे महीने में उपभोक्ताओं पर लागू होता है।

केवल कमी पर लागू हो अधिभार शुल्क- उपभोक्ता परिषद

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33122 करोड़ रुपये सरप्लस है। ऐसे में कंपनियों को चाहिए कि हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली उपभोक्ताओं के सरप्लस में समायोजित की जाए। अगर बिजली दरों में कटौती हो, तभी अधिभार शुल्क वसूला जाए। उन्होंने कहा कि ईंधन अधिभार में कटौती कोयले और ईंधन की लागत में कमी आने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Advertisment

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

UP Electricity News | Electricity News

UP Electricity News
Advertisment
Advertisment