Advertisment

Corneal Blindness: अंधेपन का कारण, अधिकतर मरीज 30 साल से कम उम्र के

कोर्नियल ब्लाइंडनेस जिसे कभी बड़ों की बीमारी माना जाता था, अब वो नौजवानों के लिए भी एक बड़े खतरे के रूप में पूरे देश में उभर रहा है। ये अंधेपन का कारण बन सकता है। ये तब होता है जब आंखों के सामने का पारदर्शी हिस्सा, कॉर्निया धुंधला या धब्बेदार बन जाता है।

author-image
YBN News
Cornealblindness

Cornealblindness Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,आईएएनएस। कोर्नियल ब्लाइंडनेस जिसे कभी बड़ों की बीमारी माना जाता था, अब वो नौजवानों के लिए भी एक बड़े खतरे के रूप में पूरे देश में उभर रहा है। सोमवार को विशेषज्ञों ने ये बात कही। कॉर्नियल ब्लाइंडनेस अगर गंभीर हो तो ये अंधेपन का कारण बन सकता है। ये तब होता है जब आंखों के सामने का पारदर्शी हिस्सा, कॉर्निया धुंधला या धब्बेदार बन जाता है। खासकर किसी संक्रमण, ट्रामा या पोषण की कमी से ऐसा होता है।

भारत में अंधेपन की दूसरी सबसे बड़ी वजह

कॉर्नियल ब्लाइंडनेस अब भारत मेंअंधेपन की दूसरी सबसे बड़ी वजह बन गया है, और यह सालाना हजारों लोगों को अपना शिकार बना रही है। इंडियन सोसायटी ऑफ कॉर्निया और केराटो-रिफ्रैक्टिव सर्जन के विशेषज्ञ हाल ही में दिल्ली में एक तीन दिन के सेमिनार में शामिल हुए थे। उनके अनुसार, भारत में हर साल 20-25000 कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के नए केस दर्ज हो रहे हैं और ये नंबर और भी बढ़ रहा है।

अधिकतर मरीज 30 साल से कम उम्र के

Advertisment

एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर राजेश सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "भारत में कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के बहुत सारे केस सामने आ रहे हैं, जिनमें से अधिकतर मरीज 30 साल से कम उम्र के हैं। हम एक खतरनाक बदलाव के गवाह बन रहे हैं। नौजवान लोग अपनी आंखें खो रहे हैं, वो भी ऐसे कारणों से जिन्हें टाला जा सकता है।"

कुछ वजहें जिससे लोग अंधे बन रहे

सिन्हा ने आगे कहा, "सामान्य संक्रमण, जागरूकता की कमी और घावों का इलाज न करवाना-ये कुछ वजहें हैं जिनके कारण लोग अंधे बन रहे हैं।" इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट के पैनल ने बताया कि ट्रॉमा से जुड़ी चोटें जो खेती, मजदूरी या फिर इंडस्ट्रियल काम में होती हैं, नौजवानों में इसका मुख्य कारण बन रही हैं। इनका अधिकतर लोग इलाज नहीं करवाते या फिर घरेलू इलाज करते हैं जिसकी वजह से संक्रमण बढ़कर खतरनाक बन जाता है।

Advertisment

विटामिन 'ए' की कमी

इसके साथ ही देश के अधिकतर हिस्सों में विटामिन 'ए' की कमी भी बच्चों सहित नौजवानों में इस बीमारी का मुख्य कारण बन रही है।

डॉ. इकेदा लाल ने कहा, "ये बहुत ही हैरान करने वाला है कि हम 2025 में भी हजारों आंखें उन कारणों से खो रहे हैं जिन्हें रोका जा सकता है। आंखों का लाल होना और धुंधलापन जैसे सामान्य लक्षणों को भी हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।"डॉ. लाल ने जल्दी जांच करने, आंखों का ख्याल रखने पर जोर दिया। उन्होंने मोबाइल आई केयर क्लीनिक्स भी चलाने की सलाह दी, जो गांव और दूरदराज के इलाकों में लोगों तक आंखों का इलाज पहुंचा सके

Advertisment
Advertisment