Advertisment

Mental Health के आर्युवेद इलाज में सहायक है 'ब्राह्मी' खूबियों के कारण बुलाते हैं मस्तिष्क का टॉनिक

मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज्यादा ध्यान भी नहीं देते। 'ब्राह्मी ' एक ऐसी प्राचीन जड़ी बूटी है, जो मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में सहायक हो सकती है। 

author-image
Ranjana Sharma
brahani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Health : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मेंटल हेल्थ को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है। ऑफिस वर्क, सामाजिक संबंध और सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग ने लोगों का मेंटल प्रेशर बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि लोग मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज्यादा ध्यान भी नहीं देते। 'ब्राह्मी ' एक ऐसी प्राचीन जड़ी बूटी है, जो मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में सहायक हो सकती है। 

 इन रोगों का इलाज है ब्राह्मी 

ब्राह्मी प्राचीन जड़ी बूटियों में से एक है, जो मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं के लिए एक बेहतर आर्युवैद विकल्प है। ब्राह्मी से होने वाले फायदे के कारण इसे मस्तिष्क का टॉनिक कहना गलत नहीं होगा। ये सिरदर्द, थकान, अनिद्रा, तनाव के साथ-साथ बालों की हेल्थ के लिए भी एक अच्छा विकल्प है। दिमाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान के लिए एक्सपर्ट अक्सर इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के प्रयोग की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें: Benefits of Turmeric: रोजाना हल्दी के पानी के साथ करें दिन की शुरुआत, इम्युनिटी से लेकर पाचन रहेगा मजबूत

दिमाग को तेज करने में हैं कारगर 

एक्सपर्ट की मानें तो लोग कई प्राचीन जड़ी बूटियों को 'ब्राह्मी' समझ लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लोग 'ब्राह्मी' जड़ी बूटी का उपयोग सैकड़ों से सालों से कर रहे हैं। यह एकमात्र ऐसा आयुर्वेदिक नुस्खा है, जो किसी भी उम्र में दिमाग को तेज करने में कारगर साबित हो सकता है। इसके नियमित सेवन से तनाव में कमी, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और दिमाग के अन्य फंक्शन के एक्टिव करने में मदद मिलती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jeera Water Benefits: जीरा पानी करेगा सेहत से जुड़ी समस्यायों को जड़ से खत्म

शरीर और मन को देती है ठंडक 

ब्राह्मी की तासीर को ठंडा माना जाता है, जो शरीर और मन को ठंडक प्रदान करता है। आयुर्वेद में माना जाता है कि ठंडी तासीर वाली चीजों का सेवन करने से शरीर की पित्त और कफ दोष को संतुलित करने में मदद मिलती है। ये मानसिक शांति को बढ़ाता है, जिससे आदमी शांत और संतुलित महसूस करता है। ब्राह्मी को यादाश्त और ध्यान बढ़ाने, तनाव और चिंता कम करने, अनिद्रा की समस्या को दूर करने, अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी समस्याओं में भी सहायक माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Shalini Passi लगती हैं 49 की उम्र में भी 30 की, खूबसूरत और जवां दिखने के लिए करती हैं रोज ये काम

Advertisment
Advertisment
Advertisment