Advertisment

Pakistan में परेशान 6 चीनी नागरिक, पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका की दायर

पाकिस्तान में 6 चीनी नागरिकों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सिंध हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें पैसों की मांग करना और सुरक्षा के नाम पर कहीं भी आने जाने पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। इस याचिका पर दो जजों की पीठ ने सुनवाई कर विदेश..

author-image
Jyoti Yadav
सिंध हाईकोर्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कराची, वाईबीएन नेटवर्क

चीन और पाकिस्तान की दोस्ती की मिठास इन दिनों फीकी पड़ती दिख रही है, और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है चीन के 6 नागरिकों को पाकिस्तान में परेशान करना। खबर है कि चीन के छह नागरिकों को पाकिस्तान में इस कदर परेशान किया गया कि उन्हें हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा। चीनी नागरिकों का आरोप है कि घर से बाहर निकलने के लिए भी उनसे पुलिस रिश्वत लेती है। उन्हें कैद कर दिया गया है। जिसकी वजह से उनका काम-धंधा बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। चीनी नागरिकों के इस याचिका के बाद सिंध हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय, चीनी दूतावास और साथ ही स्थानीय प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। 

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे का बेटा योषिता गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के मामले में था लिप्त

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ याचिका दायर

पाकिस्तान में 6 चीनी नागरिकों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सिंध हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें पैसों की मांग करना और सुरक्षा के नाम पर कहीं भी आने जाने पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। इस याचिका पर दो जजों की पीठ ने सुनवाई कर विदेश मंत्रालय को भी नोटिस जारी कर दिया है। मामले में पाकिस्तान में चीनी दूतावास, कराची में उसके वाणिज्य दूतावास समेत सभी संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है। 

इसे भी पढ़ें- Donald Trump's big decision: इजरायल और इजिप्ट के अलावा सभी देशों के लिए वित्तीय मदद बंद

Advertisment

चीनी नागरिकों ने लगाई गुहार

पाकिस्तान आए 6 चीनी नागरिकों ने अपने वकील के माध्यम से याचिका दायर की। यह पहली बार है जब चीनी नागरिकों ने पाकिस्तान में पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। याचिकाकर्ताओं ने सिंध के मुख्य सचिव, प्रांतीय गृह सचिव, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस और अन्य सीनियर पुलिस अफसरों को रेस्पोंडेंट बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में कानूनी रूप से रहने और निवेश करने वाले सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करना और उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना पाकिस्तान सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। 

चीनी नागरिकों का यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना इजाजत के बेड रूम में भी घुस जाते हैं। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि सिंध पुलिस उन्हें पिछले छह सात महीनों से परेशान कर रही है। सुरक्षा का बहाना बना कर उन्हें प्रताड़ित किया। उनका यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मी घर से बाहर निकलने की इजाजत देने के एवज में उनसे तीस हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक रिश्वत मांगते हैं। 

इसे भी पढ़ें- World Economic Forum में यूपी को मिले कई प्रस्ताव : लखनऊ में 1000 करोड़ रुपये से सिफी बनाएगी एआई हब

Advertisment
Advertisment
Advertisment