/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/ImeO9aUPJgPwoP12hIPS.jpg)
00:00/ 00:00
श्रीलंका, वाईबीएन नेटवर्क।
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योषिता राजपक्षे को शनिवार, 25 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी का ये मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। पूर्व सैनिक अधिकारी योषिता को बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया। योषिता पर आरोप है कि उन्होंने साल 2015 से पहले अपने पिता के राष्ट्रपति रहते हुए संपत्ति की खरीद में भ्रष्टाचार किया था। बता दें मामले में योषिता के चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पुलिस ने पिछले हफ्ते पूछताछ की थी।
इसे भी पढ़ें- Donald Trump's big decision: इजरायल और इजिप्ट के अलावा सभी देशों के लिए वित्तीय मदद बंद
कौन है योषिता
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योषिता राजपक्षे सैनिक अधिकारी भी रह चुके हैं।लेफ्टिनेंट कमांडर योषिता राजपक्षे श्रीलंका के खिलाड़ी भी रहे हैं। इन्होंने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के मुख्य कर्मचारी के रूप में भी काम किया है। इन्होंने राष्ट्रपति के सहायक के रूप में भी काम किया था। ये श्रीलंका राष्ट्रीय रग्बी यूनियन टीम और नेवी एससी रग्बी टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Pakistan ISI in Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश रच रहे हैं भारत के खिलाफ साजिश, दोनों देशों के जासूस मिलकर कर रहे हैं काम
महिंदा राजपक्षे की सुरक्षा में कमी
बता दें कि महिंदा राजपक्षे ने 24 जनवरी को ही अपनी सुरक्षा बहाल करने और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। उनकी सुरक्षा को पिछले महीने सरकार ने काफी कम कर दिया था। सरकार ने राजपक्षे की सुरक्षा व्यवस्था को 350 से घटाकर सिर्फ 60 कर दिया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)