/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/FINihmuMPXIPkqX54RxH.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
दावोस-क्लोस्टर्स, स्विट्जरलैंड में 20 से 24 जनवरी तक आयोजित हुई विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में उत्तर प्रदेश को कई प्रस्ताव मिले। बता दें इस 54वीं वार्षिक बैठक में विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों के 2,500 से अधिक नेता और हितधारक वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए। इस विश्व आर्थिक मंच पर उत्तर प्रदेश ने वैश्विक और राष्ट्रीय कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण समझौते किए। इसमें सिफी टेक्नालाजी और लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज जैसी कई कंपनियां शामिल है। बता दें इस विश्व आर्थिक मंच की बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रथमेश कुमार और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला यूपी का नेतृत्व कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें- 'Loudspeaker का इस्तेमाल अधिकार का विषय नहीं'..., मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाने की मांग को Allahabad High Court ने किया खारिज
Kumbh reaches @wef Davos !
— Shantanu Gupta (@shantanug_) January 25, 2025
While @myogiadityanath leading @MahaKumbh_2025 from the front, his officers are at World Economic Forum, Davos to raise investments for Uttar Pradesh.
Great to see @MahaKumbh_2025 logo in the backdrop of every investment meeting of Yogi Govt in… pic.twitter.com/9d5mjr4gep
ये कंपनियां करेंगी यूपी में निवेश
लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज प्रदेश में 300 मेगावाट का सोलर प्लांट और रूफटॉप विंड एनर्जी टर्बाइन स्थापित करने के लिए 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं सिफी टेक्नोलॉजीज लखनऊ के चकगजरिया क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसे भी पढ़ें- Varanasi में 25% जमीन पर Waqf का कब्जा : प्रशासन को भेजी रिपोर्ट, जल्द होगी कार्रवाई
सिफी टेक्नोलॉजीज करेगी करोड़ों का निवेश
एआई हब बनाने के अलावा सिफी टेक्नोलॉजीज ने 150-200 एकड़ जमीन पर हाइपर स्केलर डाटा सेंटर स्थापित करने की संभावना भी जताई है। ये योजना 7000 करोड़ रुपये के निवेश से नोएडा में स्थापित हो रहे 75 मेगावाट डाटा सेंटर के बाद दूसरी योजना होगी। बता दें सिफी के अलावा उत्तर प्रदेश प्रतिनिधिमंडल राज्य के विकास में योगदान के सहयोग की बात कर रही है। इसी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल (वेदांता की गैर-कार्यकारी निदेशक) के साथ ग्लासवेयर निर्माण व निर्यात और सोलर पावर जनरेशन में सहयोग पर वार्ता की।
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh Day : सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई, इन छह हस्तियों को मिलेगा प्रदेश गौरव सम्मान
सरकार का एआई पर जोर
इंटेल कॉरपोरेशन के साथ मिल कर सरकार एआई की उपयोगिता को हर सेक्टर तक लेकर जाएगी। बता दें इंटेल कॉरपोरेशन की निदेशक ग्रीर मैसल्स के साथ एआई का उपयोग कर सरकारी स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा, युवाओं को एआई तकनीक में उन्नत करने और सोलर पावर जनरेशन में ब्लॉकचेन पर साझेदारी हुई है। गौरतलब है कि रेजरपे के सह-संस्थापक और सीईओ हर्षिल माथुर से स्टार्टअप के लिए भुगतान गेटवे पर बात हुई, जो एमएसएमई, दुकानों और स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाएगी। वहीं ब्लूम एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ सी.आर. श्रीधर से मुलाकात में डाटा सेंटरों के लिए ऑन-साइट पावर सॉल्यूशंस पर बात की।