/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/air-india-2025-06-22-15-51-24.jpg)
फाइल फोटो।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Air India News:पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच, एयर इंडिया समूह ने अपने विमानों के रूट में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजर रही हैं। इससे कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अवधि बढ़ गई है, जबकि कुछ सेवाओं को रद्द भी किया गया है।
कतर, ओमान और कुवैत वायुक्षेत्र का हो रहा उपयोग
Air India Flights: एयर इंडिया ने कहा- खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए एयर इंडिया की उड़ानें ईरान, इराक और इजराइल के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजर रही हैं। बयान में यह भी कहा गया कि कंपनी फारस की खाड़ी के कुछ हिस्सों से बचते हुए यूएई, कतर, ओमान और कुवैत जैसे विकल्पों का उपयोग कर रही है। इससे यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने वाली चुनिंदा उड़ानों का समय भी प्रभावित हो सकता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें भी प्रभावित
सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'कम लोड फैक्टर' यानी कम बुकिंग के चलते पश्चिम एशिया के कुछ शहरों की उड़ानें रद्द कर दी हैं। साथ ही तनाव और हवाई क्षेत्र में भीड़ के कारण भी ये निर्णय लिए जा रहे हैं। यात्रियों को उड़ान रद्दीकरण की पूर्व सूचना दी जा रही है, हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
एयर इंडिया ने कहा सुरक्षा सर्वोपरि
एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू किया जा रहा है। इस कदम से यह स्पष्ट है कि एयर इंडिया समूह क्षेत्रीय तनाव को गंभीरता से ले रहा है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए proactive फैसले ले रहा है।
Air India flights affected | Iran Israel Conflict | us iran conflict