/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/5vOHyyRiJZ3OBIobRTuR.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों 33 देशों की राजधानियों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठा रहे हैं। इन दलों में 51 सांसदों के अलावा पूर्व राजनयिक, केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह भी शामिल हैं। इनका मकसद है – पाकिस्तान के झूठे प्रचार को वैश्विक मंचों पर बेनकाब करना और आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दुनिया के सामने रखना। शशि
थरूर के नेतृत्व वाला दल न्यूयॉर्क होते हुए गुयाना पहुंचा है, वहीं बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला दल बहरीन में सक्रिय है। सुप्रिया सुले का नेतृत्व वाला दल कतर में है जबकि अन्य प्रतिनिधिमंडल रूस, जापान और यूएई की यात्रा पूरी कर चुके हैं।
थरूर के नेतृत्व वाला दल न्यूयॉर्क होते हुए गुयाना पहुंचा है, वहीं बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला दल बहरीन में सक्रिय है। सुप्रिया सुले का नेतृत्व वाला दल कतर में है जबकि अन्य प्रतिनिधिमंडल रूस, जापान और यूएई की यात्रा पूरी कर चुके हैं।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/rI8twD9uwu2djzAg85jT.jpg)
आजाद की सीधी अपील, ओवैसी का कड़ा संदेश
Advertisment
बहरीन में भारत का मजबूत पक्ष रखते हुए राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा और बैजयंत पांडा ने साफ कहा कि भारत अब आतंक और बातचीत को एक साथ नहीं देखता। पांडा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि परमाणु धमकियों से भारत अब डरता नहीं और माकूल जवाब देने में सक्षम है। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बहरीन से अपील की कि वे पाकिस्तान से आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग करें और उसे FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल करवाने में भारत की मदद करें। असदुद्दीन ओवैसी ने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि आतंकवाद को इस्लाम में कोई स्थान नहीं है। वहीं, एस. फांगनोन कोन्याक ने कहा कि अगर पाकिस्तान फिर हमला करेगा, तो भारत उसका जवाब ज़रूर देगा।
श्रृंगला की सामरिक चेतावनी
पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत ने अपनी रक्षा प्रणाली के माध्यम से पाकिस्तान के सभी आतंकी प्रयासों को विफल किया है। बहरीन दौरे के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदमों का मजबूत पक्ष रखा। कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रूस का दौरा पूरा कर लुब्लियाना (स्लोवेनिया) की ओर रवाना हो चुका है। रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि यह दौरा आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को अंतरराष्ट्रीय समर्थन दिलाने में सहायक रहा।
Advertisment
थरूर का दल अमेरिका में सक्रिय
न्यूयॉर्क पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने 9/11 स्मारक का दौरा किया और गुयाना रवाना होने से पहले भारत के रुख को स्पष्ट किया। कुल मिलाकर पाकिस्तान अपने झूठे प्रचार के सहारे भारत को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रोपेगेंडा को ठोस तथ्यों और साझा दृष्टिकोण के साथ जवाब देकर निष्फल कर दिया है।
Advertisment