/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/befunky-collage-2025-10-2025-10-05-10-40-28.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हमास को या तो आसान तरीके से या कठिन तरीके से निशस्त्र किया जाएगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब फिलिस्तीनी संगठन हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार किया है, जिसमें सभी बंधकों की रिहाई भी शामिल है।
गाजा से पूरी तरह सेना नहीं हटाएगा इजराइल
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि इजरायल गाजा से अपनी सैन्य मौजूदगी पूरी तरह नहीं हटाएगा। उन्होंने कहा, “इजरायली सेना गाजा में जिन इलाकों पर नियंत्रण रखती है, उन्हें बनाए रखेगी। योजना के दूसरे चरण में हमास को या तो कूटनीतिक तरीके से या सैन्य कार्रवाई के जरिये निशस्त्र किया जाएगा चाहे आसान रास्ता हो या कठिन।
अभी सब कुछ अंतिम नहीं है
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में गाजा में मौजूद सभी इजरायली बंधकों की रिहाई संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हम एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं। अभी सब कुछ अंतिम नहीं है, लेकिन हम दिन-रात काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि सुक्कोत पर्व के दौरान मैं सभी बंधकों की वापसी की घोषणा कर सकूंगा।” नेतन्याहू ने यह भी बताया कि इजरायली सेना अभी भी गाजा पट्टी के अंदर गहराई तक तैनात है और वहां नियंत्रण बनाए हुए है।
फिलिस्तीनियों को क्षेत्र से न निकाले जाने का वादा
शुक्रवार रात हमास ने ट्रंप की गाजा शांति योजना के कुछ हिस्सों को मंजूरी दी थी। इनमें युद्ध समाप्ति, इजरायल की चरणबद्ध वापसी, बंधकों और कैदियों की रिहाई, गाजा में राहत और पुनर्निर्माण कार्य, तथा फिलिस्तीनियों को क्षेत्र से न निकाले जाने का वादा शामिल है। ट्रंप ने इससे पहले हमास को अंतिम चेतावनी दी थी कि वह रविवार शाम 6 बजे (अमेरिकी समयानुसार) तक प्रस्ताव स्वीकार करे, वरना “भयंकर नतीजे” भुगतने होंगे। उन्होंने हमास से जल्द समझौते पर सहमत होने और इजरायल से बमबारी रोकने की अपील की थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए, जिनमें रॉयटर्स के अनुसार छह लोगों की मौत हुई — चार गाजा सिटी में और दो खान यूनिस में।
ट्रंप का दावा
रविवार को ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है। उन्होंने कहा, जैसे ही हमास पुष्टि करेगा, युद्धविराम लागू हो जाएगा, बंधकों और कैदियों की वापसी शुरू होगी और यह 3,000 साल पुराने संघर्ष के अंत की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस बीच, इजरायल और हमास की प्रतिनिधि टीमें सोमवार से मिस्र में होने वाली वार्ता में शामिल होंगी, जहां युद्धविराम और गाजा के भविष्य को लेकर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।
इनपुट-आईएएनएस